27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: ‘चाचाजी छोड़िएगा मत..’ ट्रेन की खिड़की से लटका रहा बुजुर्ग, अंदर बैठे यात्रियों ने किया कमाल का काम..

बिहार के कटिहार से एक वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा. इसमें एक बुजुर्ग ट्रेन की खिड़की से लटके हुए हैं और उन्हें बचाने के लिए ट्रेन के अंदर बैठे लोग पूरी कोशिश कर रहे हैं. ट्रेन की रफ्तार बढ़ती है तो बुजुर्ग हिम्मत हारने लगता है. लेकिन लोगों ने उसे बचा लिया.

बिहार का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बुजुर्ग ट्रेन से लटका हुआ है. खिड़की के सहारे वह लटक रहा है और ट्रेन तेज रफ्तार में दौड़ रही है. उसे लोग कह रहे हैं कि वो बच जाएगा, बस हाथ पकड़े रहना है. ट्रेन की खिड़की पर लटके बुजुर्ग की हिम्मत कई बार जवाब देती दिखती है. लेकिन ट्रेन के अंदर जो लोग उसकी जान बचाने के लिए लगे हुए थे वो उसका हौसला बढ़ाते रहते हैं. जिंदगी और मौत के बीच जद्दोजहद चलती रहती है. पूरा वाक्या ट्रेन में बैठे एक यात्री के फोन में कैद हो रहा होता है. आखिरकार जिंदगी की जीत होती है और बुजुर्ग की जान बच जाती है.

खिड़की के सहारे ही लटका रहा बुजुर्ग

सुधानी रेलवे हॉल्ट के समीप सिलीगुड़ी-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में एक बुजुर्ग चढ़ने की कोशिश करता है. ट्रेन खुल जाती है और वो खिड़की के सहारे ही लटका रह जाता है. ट्रेन ने अपनी रफ्तार पकड़ी और इधर ट्रेन को गति मिलते ही बुजुर्ग यात्री की पकड़ ढीली होने लगती है. उसका हाथ छूटने लगता है. जिसे देखकर अंदर कोच में सवार यात्रियों ने उसके हाथ को पकड़ लिया और उसे रस्सी व गमछा से बांध दिया. बुजुर्ग को आश्वस्त किया कि उसके हाथ को वो लोग नहीं छूटने देंगे. इस दौरान कोच में सवार एक यात्री ने उसकी वीडियो बना ली तथा उसे वायरल कर दिया. जिसमें अंदर से बुजुर्ग यात्री का हाथ पकड़े व्यक्ति कह रहा है कि ‘चाचा हाथ पकड़े रहना छोड़ना नहीं’.

क्या था मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार कटिहार रेल मंडल के सिलीगुड़ी से इंटरसिटी एक्सप्रेस गुरुवार को कटिहार की ओर जा रही थी. दालकोला व बारसोई के बीच सुधानी हॉल्ट पर एक बुजुर्ग ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान किसी कारणवश ट्रेन का दरवाजा बंद हो गया और बुजुर्ग ट्रेन को पकड़ने के लिए उसकी खिड़की से ही लटक गया. इधर खिड़की पर बुजुर्ग कुछ देर लटकता रहा. अंदर बैठे यात्री को जब ये लगने लगा कि अब ये व्यक्ति गिर जाएगा तो उसके हाथ को पकड़ लिया और गमछे के सहारे खिड़की से बांध दिया. खिड़की से लटक रहे बुजुर्ग की जिंदगी सलामत रखने के तमाम प्रयास किए गए. कोच में सवार रेल यात्रियों की मुहिम काम आयी तथा खिड़की से लटक रहे रेल यात्री को सुरक्षित बारसोई रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. हालांकि खिड़की से लटक रहे रेल यात्रियों के बारे में कुछ लोगों ने बताया कि चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान यह घटना घटी है. हालांकि इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

Also Read: VIDEO: बिहार में कोसी नदी को दूध और लड्डू का भोग, जानिए बाढ़ के प्रकोप के बीच क्या गुहार लगा रहे ग्रामीण
बेगूसराय में जब चोर को लोगों ने लटकाया

बता दें कि बिहार में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन इस बार एक यात्री की जान खतरे में थी और बेगूसराय में एक ऐसा ही मामला हुआ था जिसमें एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया था. साहेबपुर कमाल से ट्रेन जब खुली थी तो एक चोर ने ट्रेन की खिड़की से अंदर बैठे यात्री का मोबाइल छीनकर भागना चाहा. लेकिन अंदर बैठे यात्री ने उसका हाथ पकड़ लिया. उसके दोनों हाथों को अंदर पकड़ लिया गया और ट्रेन खुल गयी. चोर बाहर ही लटका रहा और अंदर बैठे यात्री उसके हाथ को पकड़े रहे. खगड़िया तक लोग उसे उसी हालत में लेकर गये थे और इसका वीडियो भी वायरल हुआ था.

भागलपुर में एक चोर को जब ट्रेन से लटकाया गया

जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन में भागलपुर में भी ऐसी ही घटना घटी थी. मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ ने एक युवक को पकड़ लिया था. ममलखा स्टेशन पर उसे पकड़ा गया था और उसकी जमकर पिटाई की गयी थी. फिर कोच के गेट से हाथ बांधकर उसे लटका दिया गया था. इसका वीडियो वायरल हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें