1 करोड़ कर्ज लेकर भागे युवक को बिहार से अगवा कर ले गए नासिक, पटना पुलिस नहीं पहुंचती तो होता ये अंजाम…
बिहार की राजधानी पटना से एक युवक को अगवा करके कुछ लोग नासिक भाग गए. पूरा मामला कर्ज नहीं चुकाने और फरार होकर बिहार आ जाने का था. लेकिन पटना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए युवक को रिहा करा लिया. युवक को बंधक बना लिया गया था. जानिए पूरा मामला..
Bihar Crime News: बिहार के शेखपुरा निवासी एक युवक को पिछले दिनों पटना से अगवा कर लिया गया. अपहरण की बात सामने आते ही पुलिस सक्रिय हो गयी और फूर्ती दिखाते हुए युवक को नासिक से बरामद कर लिया. युवक को अगवा क्यों किया गया था इसकी वजह भी सामने आ गयी है. दरअसल, नासिक के कारोबारियों से करीब 1 करोड़ रुपए उधार लेकर युवक भाग आया था. जिसके बाद उसे सबक सिखाने के लिए कारोबारियों ने बिहार से ही उसे अगवा कर लिया था. उसकी हत्या की भी संभावना थी.
करोड़ रुपए कर्ज लेकर भाग आया बिहार
नासिक से बरामद शेखपुरा के नेमदारगंज का रहने वाला नीतीश सुरक्षित वापस ले आया गया है. पुलिस ने बताया कि नीतीश ने नासिक के कारोबारियों से करीब एक करोड़ रुपए कर्ज लिए थे. कारोबार के ही नाम पर ये कर्ज उसे लिए. वो करीब 7 साल से वहां रह रहा था. मोटी रकम लेकर वह नासिक से फरार हो गया. जिसके बाद रकम वसूली के लिए सात मई को नासिक के ही प्रभाकर निलेकर पटना अपने दोस्तों के साथ कार से पहुंचा. इसके बाद उसे बहाने से बुलाकर कार में बैठाया और मारपीट कर उसे नासिक ले गया.
Also Read: लव जिहाद: धर्म परिवर्तन, निकाह और फिर फरार, दुबई से पति को ढूंढते बिहार पहुंची प्रीति हकीकत जान रह गयी दंग
मां का इलाज कराने आया तो कर लिया अगवा
बताया जा रहा है कि नीतीश बीते 7 मई को अपनी मां का इलाज कराने पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के एक अस्पताल में पहुंचा था. नीतीश के भाई व परिजनों ने जब नीतीश से संपर्क किया, तो उसका मोबाइल बंद हो गया. उसके बाद परिजन पत्रकारनगर थाना पहुंचे और उसके अपहरण के साथ ही 50 लाख फिरौती मांगने का केस दर्ज करा दिया.
नीतीश को बना रखा था बंधक, थी ये तैयारी..!
पुलिस को नीतीश के परिजनों ने बता दिया था कि नीलेकर व अन्य ने उसका अपहरण पैसे को लेकर हुए विवाद के लिए किया है. पुलिस ने सक्रियता दिखाई और नीलेकर का मोबाइल लोकेशन पता किया. जिसके आधार पर जब पुलिस नासिक के देवलाली आरोपित के पंचाले गांव पहुंची, तो पता चला कि नीतीश को सभी बंधक बना कर रखे हुए हैं. सूत्रों के अनुसार, अगर पुलिस सही समय पर नहीं पहुंचती, हत्या भी कर दी जाती. गुरुवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया.
Published By: Thakur Shaktilochan