Loading election data...

सीवान के बैंक में तैनात होम गार्ड जवान से राइफल छीनकर भागा युवक, गार्ड ने पीछा कर पकड़ा

सीवान में दिन दहाड़े एक अपराधी ने बैंक के गार्ड को बातों में उलझा कर उससे राइफल छीन ली. वहीं राइफल छीनकर भाग रहे बदमाश को बैंक में तैनात होमगार्ड ने दौड़ाकर दबोच लिया. नगर थाना की पुलिस बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

By Anand Shekhar | September 7, 2023 7:03 PM
an image

सीवान जिले में प्रतिदिन अपराधी किसी न किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देते रहते हैं. लूट, हत्या, छिनतई तो आम बात हो गई हैं. लेकिन अपराधी अब सुरक्षाकर्मियों को भी निशाना बनाने लगें हैं. गुरुवार की दोपहर तकरीबन एक बजे शहर के शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में से एक रेलवे स्टेशन मार्ग पर दिन दहाड़े बैंक के गार्ड से राइफल छीनने की घटना हुई. हालांकि राइफल छीनकर भाग रहे बदमाश को बैंक में गार्ड के रूप में तैनात होमगार्ड ने दौड़ाकर दबोच लिया. इस मामले में नगर थाना की पुलिस ने बदमाश को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. यह घटना दोपहर तकरीबन एक बजे की बताई जा रही है.

गार्ड को बातचीत में फंसा कर छिन ली राइफल

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड स्थित बंधन बैंक में सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया गया है. पुलिस के मुताबिक दोपहर के वक्त एक युवक बैंक आया और पहले उसने बैंक की रेकी की, फिर गार्ड से कुछ पूछताछ करने लगा. फिर गार्ड को बोला कि मैं बैंक आया था लेकिन पैसे नहीं मिल पाये. मैं जा रहा हूं. लेकिन फिर से वो एक बार बैंक में आया और गार्ड को बोला आज चेहल्लुम का मेला है. बिजली कट जायेगी. इस तरह बातचीत में फंसाकर होमगार्ड जवान का राइफल झपट्टा मार छीन लिया और भागने लगा.

गार्ड ने पीछा कर बदमाश को पकड़ा

इसके बाद होमगार्ड जवान नित्यानंद पाठक भी उसका पीछा करने लगा और रामराज्य मोड़ पर उसे पकड़ लिया. इस दौरान युवक गिर गया और दोनों के बीच धक्का मुक्की भी हुई, जिसमें राइफल टूट गई. जवान ने उसे दबोच लिया. जिसके बाद इसकी सूचना नगर थाना को दिया और गश्ती दल ने मौके पर पहुंच उसे गिरफ्तार कर लिया और थाने लेकर चली गयी. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवक शहर के नया किला नवलपुर का रहने वाला है, जो स्मैक के नशे में होने के कारण अपना नाम नहीं बता पा रहा है.

बैंक की सुरक्षा पर उठने लगा सवाल

इस घटना के बाद बैंक के सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि इसी तरह अपराधी बैंक में रेकी करते हैं और बैंक के बाहर लूट व छिनतई की घटना को अंजाम दे देते हैं. बैंक में सुरक्षा के रूप में तैनात गार्ड जब अपनी ही सुरक्षा नहीं कर सकते हैं, तो दूसरों की सुरक्षा कैसे करेंगे.

जवान के आवदेन पर होगी प्राथमिकी

नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि बैंक में तैनात जवान नित्यानंद पाठक से राइफल छीनकर एक नशेड़ी भाग रहा था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. होमगार्ड के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Also Read: पटना में किस रूट पर कितने ऑटो? पुलिस तैयार कर रही डेटाबेस, स्टैंड के संचालकों से ले रही जानकारी
Also Read: बिहार में 7 नेशनल हाइवे का तेजी से हो रहा निर्माण, इस साल के अंत तक होंगे तैयार, लाखों लोगों को होगा फायदा
Also Read: बिहार में गांव स्तर पर खेल प्रतिभा का चयन कर दिया जाएगा प्रशिक्षण; आरा, छपरा, सिवान, बक्सर में खुलेगी अकादमी

Exit mobile version