दरभंगा के डीएम को गोली मारने की धमकी देने वाले युवक की नोएडा से हुई गिरफ्तारी, फेसबुक पर किया था विवादित कमेंट
कोरोनावायरस को लेकर देश में हुए लॉकडाउन के दौरान दरभंगा डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम को गोली मारने वाले को 2 लाख देने की बात फेसबुक पर पोस्ट करने वाले युवक को दरभंगा पुलिस दिल्ली से गिरफ्तार कर शनिवार को ले आई.बताया जाता है कि फेसबुक में जिस मोबाइल नंबर का उपयोग किया गया था उसे टेक्निकल सेल ने पता किया तो उस नंबर का लोकेशन दिल्ली आ रहा था.
कोरोनावायरस को लेकर देश में हुए लॉकडाउन के दौरान दरभंगा डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम को गोली मारने वाले को 2 लाख देने की बात फेसबुक पर पोस्ट करने वाले युवक को दरभंगा पुलिस दिल्ली से गिरफ्तार कर शनिवार को ले आई.बताया जाता है कि फेसबुक में जिस मोबाइल नंबर का उपयोग किया गया था उसे टेक्निकल सेल ने पता किया तो उस नंबर का लोकेशन दिल्ली आ रहा था. लहेरियासराय थाने के एसआई राशिद परवेज एवं एएसआई मधु कुमार सिंह 3 दिन पूर्व सिरफिरे युवक को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली गए थे.
Also Read: बिहार के इन 10 जिलों के सड़कों की बदलेगी सूरत, सरकार ने 241 करोड़ किये मंजूर
नोएडा से हुई गिरफ्तारी
मोबाइल लोकेशन के आधार पर जब दिल्ली पहुंचे तो सिरफिरा युवक दिल्ली में नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि ज्ञानी कुमार गुप्ता जो महेंद्र प्रसाद गुप्ता का पुत्र है ,वह नोएडा में रहता है. पुलिस ने निशानदेही पर सिरफिरे युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसे लेकर दरभंगा आई. युवक जाले थाना क्षेत्र के देवरा बंधौली का रहने वाला है. थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है.
फेसबुक पर दी थी धमकी
बता दें कि सनकी युवक ने डीएम के सरकारी फेसबुक पर डीएम डॉक्टर त्याग राजन एस एम को फैसल के नाम से गोली मारने वाले को दो लाख रुपया देने की बात फेसबुक पर लिखी थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लहेरियासराय थाने में मामला दर्ज किया गया था.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya