25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के मंदार महोत्सव 2023 में दिखी सियासी खटास, कार्यक्रम से दूर रहे जिले के दोनों भाजपा विधायक

मंदार महोत्सव 2023 में इस बार सियासी खटास खुलकर दिखा है. बांका जिले में हो रहे इस राजकीय मेला कार्यक्रम में जिले के ही भाजपा विधायकों ने दूरी बना ली. जदयू के सांसद भी नहीं आए पर उन्होंने सेहत खराब होने की जानकारी दी. जानिये कार्यक्रम से कौन रहे दूर..

Mandar Mahotsav 2023: बिहार के बांका अंतर्गत बौंसी के मंदार महोत्सव को राजकीय मेले का दर्जा प्राप्त है. इस मेले को कोरोनाकाल के बाद इसबार बेहद धूमधाम से मनाया जा रहा है. शनिवार को जब इस बौंसी मेला (Bounsi Mela 2023) का शुभारंभ हुआ तो सूबे में बदले सियासी समीकरण का असर भी साफ दिखा. विपक्ष में बैठी भाजपा के विधायकों ने मंदार महोत्सव (Mandar Mahotsav 2023) से खुद को दूर रखा. वहीं जदयू सांसद भी नहीं आ सके.

जदयू सांसद भी नहीं आए, सेहत को बताया वजह

सरकारी स्तर पर आयोजित चार दिवसीय बौंसी मेला 2023(Bounsi Mela 2023) सह मंदार महोत्सव (Mandar Mahotsav 2023) का आगाज शनिवार को हो गया, लेकिन इस कार्यक्रम में बांका के जदयू सांसद गिरधारी यादव व भाजपा विधायक रामनारायण मंडल व निक्की हेंब्रम की अनुपस्थिती श्रोताओं में चर्चा का विषय रहा. हालांकि सांसद ने ट्वीट कर अस्वस्थ्य होने के कारण मंदार महोत्सव में नहीं पहुंच पाने की जानकारी दी है. साथ ही जिलेवासियों से मेला में पहुंचने की अपील की है.

Also Read: मंदार महोत्सव 2023: बिहार के बौंसी मेला में आज दिखेगा चमत्कार का खेल, जानें कल तक का पूरा कार्यक्रम…
भाजपा विधायकों ने बनायी दूरी

वहीं बांका से भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल व कटोरिया भाजपा विधायक निक्की हेंब्रम की गैर हाजिरी तो कमोवेश सभी को समझ में आ रही थी कि सरकार में नहीं रहने की वजह से उन दोनों ने कार्यक्रम से दूरी बना ली. सूबे में जदयू, राजद व कांग्रेस की साझा महागठबंधन की सरकार भी है. बहरहाल अन्य मेला आयोजनों में भी ऐसी बातें सामने आती रही हैं, लेकिन कई दफा पक्ष-विपक्ष सभी जनप्रतिनिधियों का मंदार महोत्सव में जुटान होता रहा है.

मंदार महोत्सव के कार्यक्रम

बता दें कि इस बार मंदार महोत्सव में शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम हुए. सारेगामा फेम राजा हसन व सुमित बाबा के गीतों पर दर्शक थिरके.शराबबंदी पर फेमस गीत इस बार लोगों को संदेश दे रहा था. विवार को कुश्ती, कबड्डी के साथ-साथ अंधविश्वास और चमत्कार का खेल दिखाया जाएगा. जबकि सोमवार को भी कई कार्यक्रम होंगे. मंगलवार को इस मंदार महोत्सव यानी बौंसी मेला का समापन हो जाएगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें