19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mandar Mahotsav 2023: मंदार महोत्सव में इस बार झुमाएंगे गायक राजा हसन, 3 दिनों तक का जानिये कार्यक्रम..

Mandar Mahotsav 2023: बौंसी के मंदार महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से शुरू होने जा रही है.मंदार महोत्सव के मंच से भोजपुरी, हिंदी गीतों के साथ-साथ भजन और गुदगुदाने का भी काम किया जायेगा. राजा हसन, सुमित बाबा, श्वेता पंडित और श्रद्धा पंडित जैसे कलाकारों को लोग सुनेंगे.

Mandar Mahotsav 2023: बिहार के बांका जिला अंतर्गत बौंसी के मंदार महोत्सव का आनंद लेने के लिए तैयार हो जाइये. मंदार महोत्सव को राजकीय मेले का दर्जा मिला है. पिछले साल कोरोना संक्रमण की वजह से इसे स्थगित किया गया था. मंदार महोत्सव के मंच पर इस बार तीन दिनों तक दर्शकों को हिंदी, भोजपुरी के साथ-साथ पुराने गानों पर भी झूमने का मौका मिलेगा. जानकारी के अनुसार 14 जनवरी को सारेगामा फेम राजा हसन दर्शकों को झुमायेंगे. मालूम हो कि राजा हसन एक प्लेबैक सिंगर हैं जो मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर से हैं. भारतीय शास्त्रीय संगीत के साथ-साथ सूफी संगीत भी इनके द्वारा सुनाया जाएगा.

14 जनवरी का कार्यक्रम

14 जनवरी को बिहार के नवादा सदर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र अकबरपुर स्थित बेलाटांड़ निवासी प्रसिद्ध भोजपुरी प्ले बैक सिंगर सुमित श्री बाबा पंच परमेश्वर सह बिहार श्री सम्मान से सम्मानित गायक का भी जलवा श्रोताओं को देखने और सुनने को मिलेगा. मालूम हो कि शराबबंदी पर हिट गीत जीना है तो पापा शराब नहीं पीना, इनके द्वारा ही गाया गया था. सूत्रों की मानें तो मंच के जरिए शराबबंदी का संदेश भी इनके द्वारा दिया जायेगा. जबकि इसी स्टेज पर औरंगाबाद के नीरज कुमार का भी नृत्य का कार्यक्रम रहेगा.

15 जनवरी का कार्यक्रम

प्रभारी जिला पर्यटन पदाधिकारी शंभू कुमार पटेल ने बताया कि 15 जनवरी का कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बिहार के कई कलाकारों के नाम रहेगा. जिनमें मुख्य रुप से हास्य व्यंग्य कलाकार पटना के कॉमेडियन आरके चंदेल, बांका शंभूगंज की गायिका रत्ना प्रिया है.

16 जनवरी का भी कार्यक्रम जानें

नालंदा के संगीत कला विकास संस्थान के रंजीत कुमार, बांका के भजन व गजल गायक मुन्ना लाल शर्मा, बांका के चांदन की नीतू कुमारी नवगीत जो राज्य स्तर पर कार्य करती है, अमरपुर की पायल भगत, मुंगेर की अलका मिश्रा और सुनील मिश्रा, जबकि 16 जनवरी को श्रद्धा पंडित और श्वेता पंडित का का कार्यक्रम होगा. लोग इसबार आनंद लेंगे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें