Mandar Mahotsav 2023: बिहार के बांका जिला अंतर्गत बौंसी के मंदार महोत्सव का आनंद लेने के लिए तैयार हो जाइये. मंदार महोत्सव को राजकीय मेले का दर्जा मिला है. पिछले साल कोरोना संक्रमण की वजह से इसे स्थगित किया गया था. मंदार महोत्सव के मंच पर इस बार तीन दिनों तक दर्शकों को हिंदी, भोजपुरी के साथ-साथ पुराने गानों पर भी झूमने का मौका मिलेगा. जानकारी के अनुसार 14 जनवरी को सारेगामा फेम राजा हसन दर्शकों को झुमायेंगे. मालूम हो कि राजा हसन एक प्लेबैक सिंगर हैं जो मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर से हैं. भारतीय शास्त्रीय संगीत के साथ-साथ सूफी संगीत भी इनके द्वारा सुनाया जाएगा.
14 जनवरी को बिहार के नवादा सदर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र अकबरपुर स्थित बेलाटांड़ निवासी प्रसिद्ध भोजपुरी प्ले बैक सिंगर सुमित श्री बाबा पंच परमेश्वर सह बिहार श्री सम्मान से सम्मानित गायक का भी जलवा श्रोताओं को देखने और सुनने को मिलेगा. मालूम हो कि शराबबंदी पर हिट गीत जीना है तो पापा शराब नहीं पीना, इनके द्वारा ही गाया गया था. सूत्रों की मानें तो मंच के जरिए शराबबंदी का संदेश भी इनके द्वारा दिया जायेगा. जबकि इसी स्टेज पर औरंगाबाद के नीरज कुमार का भी नृत्य का कार्यक्रम रहेगा.
प्रभारी जिला पर्यटन पदाधिकारी शंभू कुमार पटेल ने बताया कि 15 जनवरी का कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बिहार के कई कलाकारों के नाम रहेगा. जिनमें मुख्य रुप से हास्य व्यंग्य कलाकार पटना के कॉमेडियन आरके चंदेल, बांका शंभूगंज की गायिका रत्ना प्रिया है.
आइये ना हमारे मंदार मे!
मंदार महोत्सव के उपलक्ष में दिनांक 14.01.2023 को बॉलीवुड गायक राजा हसन को जिला प्रशासन, बांका ने जिलावासियों के मनोरंजन हेतु आमंत्रित किया है।#IPRD_Bihar #Bihar #Banka #tourismdepartmentbihar@DmBanka pic.twitter.com/Wyh7fn1m9J— युवा बिहारी नीरज पासवान (@LjpNeeraj) January 7, 2023
नालंदा के संगीत कला विकास संस्थान के रंजीत कुमार, बांका के भजन व गजल गायक मुन्ना लाल शर्मा, बांका के चांदन की नीतू कुमारी नवगीत जो राज्य स्तर पर कार्य करती है, अमरपुर की पायल भगत, मुंगेर की अलका मिश्रा और सुनील मिश्रा, जबकि 16 जनवरी को श्रद्धा पंडित और श्वेता पंडित का का कार्यक्रम होगा. लोग इसबार आनंद लेंगे.
Posted By: Thakur Shaktilochan