15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदार महोत्सव 2023: बिहार के बौंसी मेला में आज दिखेगा चमत्कार का खेल, जानें कल तक का पूरा कार्यक्रम…

Bounsi mela 2023: मंदार महोत्सव 2023 (Mandar Mahotsav 2023) का आगाज शनिवार को हो गया. अगले दो दिनों तक कार्यक्रम होंगे जबकि 17 जनवरी को मेले का समापन किया जाएगा. मंदार महोत्सव में क्या है आज का कार्यक्रम..

Bounsi mela 2023: कड़कड़ाती ठंड में मंदार महोत्सव 2023 (Mandar Mahotsav 2023) के मंच से सारेगामा फेम राजा हसन सहित अन्य गायकों ने शनिवार को गर्माहट लाने का काम किया. बॉलीवुड कलाकार राजा हसन ने दर्शकों को अपनी मदमस्त आवाज से मंत्रमुग्ध कर दिया. वल्लाह रे वल्लाह के साथ आगरे का घाघरा, बचना ए हसीनो, मै रमता जोगी, हो गयी तेरी बल्ले जैसे गीत गाकर श्रोताओं का दिल लूट लिया. वहीं अगले तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आज यानी रविवार को कुश्ती, कबड्डी के साथ-साथ अंधविश्वास और चमत्कार का खेल दिखाया जाएगा.

गायक राजा हसन ने पूरी शाम को मदहोश बनाया

शनिवार को गायक राजा हसन ने पूरी शाम को मदहोश बना दिया. पूरा मंदार मंच और हैंगर में बैठे दर्शक राजा के गीतों पर झूमते नजर आए. होली के गीत गाकर माहौल में फगुवाहट घोलने के साथ दर्द भरे गीत गाकर युवाओं के दिलो पर छा गये. दर्शकों के बीच जाकर सभी को झूमने पर विवश कर दिया.

गीत गाकर लोगों को शराबबंदी का संदेश

वहीं मंच में मुख्य कार्यक्रम के समापन के बाद ही सिंगर सुमित बाबा के द्वारा अपने गीतों के माध्यम से मंदार और शिव की चर्चा की गयी. शराबबंदी पर फेमस गीत जीना है तो पापा शराब मत पीना गीत गाकर लोगों को शराबबंदी का संदेश भी दिया. जबकि युवाओं को ना नशे करेंगे ना जहर पियेंगे गीत के जरिये नया संदेश देने का काम किया.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में कल से फिर जानलेवा ठंड की एंट्री, 18 जनवरी तक पटना-भागलपुर समेत कई जिलों में शीतलहर..

हम्म छोड़ देलिये दारू, इज्जत करो मेहरारू…

सिंगर राइटर ने शुक्रवार की देर रात लिखे अब हम्म छोड़ देलिये दारू, इज्जत करो मेहरारू से नया संदेश देने का कार्य किया गया. जल जीवन हरियाली पर भी उन्होंने बेहतरीन संगीत की प्रस्तुति दी. इस मौके पर उनके साथ उमाकांत बरुआ, साहिल पटेल, प्रियंका सिंह चौहान सहित अन्य ने भी अपनी प्रस्तुति दी. मंच से अन्य सिंगरों ने बाबूजी धीरे चलना जरा संभालना, मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर सहित अन्य गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति दी. मंच से डांस ग्रुप के द्वारा भी कई सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी.

15 जनवरी का कार्यक्रम

  • दिन के 11 से 11:10 बजे तक – गणेश वंदना

  • दिन के 11:10 से दोपहर 02 बजे तक – सांस्कृतिक कार्यक्रम

  • दोपहर 02 से 2:30 बजे तक – अंधविश्वास एवं चमत्कार खेल

  • दोपहर 2:30 से 3:30 बजे तक – चित्रांकन एवं शंखनाद

  • शाम 5:30 से रात्रि 10 बजे तक – विशेष प्रस्तुती

  • दिन के 11 से दोपहर 01 बजे तक – कबड्डी (बालिका)

  • दोपहर 01 से दोपहर 03 बजे तक – कबड्डी व कुश्ती (बालक)

  • शाम 7 से 10 बजे रात तक – स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती

16 जनवरी का कार्यक्रम

  • दिन के 11 से 11:10 बजे तक – गणेश वंदना

  • दिन के 11:10 से 02 बजे तक – सांस्कृतिक कार्यक्रम

  • दोपहर 02 से 2:30 बजे तक – साइंस ड्रामा

  • दोपहर 2:30 से 3:30 बजे तक – प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

  • शाम 5:30 से रात्रि 10 बजे तक – विशेष प्रस्तुती

  • दिन के 11 से दोपहर 01 बजे तक – बॉलीबाल (बालिका)

  • दोपहर 01 से 03 बजे तक – बॉलीबाल (बालक)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें