10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mandar Mahotsav: चार दिवसीय मंदार महोत्सव का आगाज, सफा सहित हजारों श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी

Mandar Mahotsav की शुरुआत आदिवासी पारंपरिक गीत-नृत्य व मादर की थाप पर की गई. अद्वैत मिशन की छात्राओं ने गणेश वंदना व मिथिला भाषा में स्वागत किया

सुभाष बैद्य ,बांका

समुद्र मंथन में मथानी के रूप में प्रयुक्त मंदार पर्वत की गोद में मौजूद मंदार मेला प्रांगण में सभी धर्मावलंबियों की विहंगम मौजूदगी में शनिवार को चार दिवसीय राजकीय मंदार महोत्सव का रंगारंग आगाज हुआ. मेला का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री सह सूबे के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम, लघु सिंचाई मंत्री सह अमरपुर विधायक जयंत राज, धोरैया विधायक भूदेव चैधरी, बेलहर विधायक मनोज यादव, डीएम अंशुल कुमार व एसपी डा सत्यप्रकाश ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चार व भक्तिमय गूंज के बीच दीप प्रज्वलन कर किया गया.

इसके पूर्व कृषि प्रदर्शनी मेला का उद्घाटन फीता काटकर किया गया. इस दौरान मंत्री सहित गणमान्य का स्वागत आदिवासी पारंपरिक गीत-नृत्य व मादर की थाप से किया गया. जबकि, गणेश वंदना व मिथिला भाषा में स्वागत अद्वैत मिशन की छात्राओं ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि मंदार की यह भूमि पावन है. यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं है. प्रभारी मंत्री होने के नाते वह इस क्षेत्र को पर्यटन व अन्य विकास कार्याें के जरिये नयी ऊंचाई पर ले जायेंगे. वहीं मंदार महोत्सव के दौरान मकर संक्रांति के शुभ वेला में हिंदू, सफा सहित अन्य संपद्राय के हजारों श्रद्धालुओं ने पापहरणी में आस्था की डुबकी लगाकर अपने इष्ट देवता की अराधना की.

मंदार महोत्सव शुभारंभ कार्यक्रम में एडीएम माधव कुमार सिंह, एसडीओ डॉ प्रीति, बौंसी प्रमुख बिरसा सोरेन, नगर पंचायत बौंसी की प्रमुख पार्षद कोमल भारती, उप मुख्य पार्षद गुंजन कुमारी, जदयू जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, राजद जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे. यह मेला सरकारी स्तर पर 14 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगी. कोरोना काल के दो वर्षों बाद लगे इस मेला में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें