21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mangal Gochar 2022: शत्रु राशि में मंगल का गोचर, इन राशियों के लिए शुरू होगा खतरनाक समय, बरतें सावधानी

Mangal Gochar 2022: मंगल ग्रह 16 अक्टूबर 2022 दिन रविवार की दोपहर 12 बजकर 05 मिनट पर वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. जिसके कारण कुछ जातक का समय परेशानी भरा बीतेगा. इस दौरान आपको सावधानी बरतने की जरूर है.

Mangal Gochar 2022: मंगल ग्रह 16 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को गोचर करने जा रहे है. मंगल ग्रह को भूमि, भवन योद्धा के कारक माना जाता है. मंगल का गोचर मिथुन राशि में होगा. मिथुन राशि में मंगल का गोचर जातक को क्रोधी बनता है. मंगल मकर राशि और मीन राशि में ज्यादा शुभ होते है. मंगल अग्नितत्व ग्रह है. इसलिए इनको ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. मंगल ग्रह का रंग लाल है. इनका शुभ रत्न मूंगा है. यह दो राशियों का स्वामी है. मंगल का राशि मेष और वृश्चिक है. इन्हे क्रोधी स्वभाव वाला ग्रह की संज्ञा मिली है. मंगल ग्रह कुंडली में शुभ है तो सेना में साहसी, सेना अधिकारी, पुलिस, सिविल सर्विस में उनका योगदान भरपुर रहता है. कुंडली में मंगल अशुभ रहने पर आंख, जोड़ों में दर्द, हड्डी में दर्द रक्त की कमी होता है. मंगल ग्रह 16 अक्टूबर 2022 दिन रविवार की दोपहर 12 बजकर 05 मिनट पर वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे.

मंगल ग्रह के गोचर से बारह राशियों पर प्रभाव

मेष- आपके पराक्रमी, साहसी शुभ रहेगा. भाइयों से सहायता मिलेगी. प्रॉपर्टी के काम में लाभ होगा. चौथा दृष्टी से शत्रु का नाश होगा. पुराना बीमारी दूर होगा. धार्मिक कार्यों में लीन रहेगे. जो लोग मेडिकल, डॉक्टर ठेकदारी के कार्य कर रहे है. उनके लिए उतम रहेगा.

वृषभ- यह गोचर आपके माध्यम का रहेगा. स्वास्थ्य में परेशानी बना रहेगा. माथे पर चोट लग सकता है. कुटुम्ब के साथ अनबन बना रहेगा. संतान को कष्ट मिलेगा. गर्भवती महिलाएं विशेष ध्यान रखे. जो लोग उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे है, उन्हें सफलता मिलेगी. अपना खान -पान पर ध्यान दें.

मिथुन- करियर ठीक रहेगा. सिर्फ जल्दीबाजी में कोई निर्णय नहीं ले. माता को कष्ट होगा. दाम्पत्य जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. जिनके दाम्पत्य जीवन पहले से खराब है या मुकदमा चल रहा है वे सतर्क रहे. विद्यार्थियों के लिए उतम समय रहेगा. वाहन चलाते समय या सड़क पर पैदल चलते समय ध्यान रखे. दुर्घटना होने की संभावना है.

कर्क- खर्च बढ़ जायेगा. यहां मांगलिक दोष बन जाता है. जिसे क्रोधी, निर्णय क्षमता. कमजोर होगा, भाई का पूर्ण सुख मिलेगा. आपके कार्य क्षमता को प्रभावित करेगा. परिवार में मांगलिक कार्य होंगे. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे. शत्रु पर विजय प्राप्त होगा.

सिह- यह गोचर आपके लिए शुभ है. भूमि सम्बंधित कार्य में लाभ होगा. आय ठीक-ठाक रहेगा. कुटुम्ब विवाद देगा. संतान को कष्ट होगा. शिक्षा में परेशानी होगी. लेकिन, जो इंजनियरिंग, डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे है. उनको सफलता मिलेगा. शत्रु का नाश होगा साथ ही खाने -पीने पर ध्यान दे.

कन्या- इस राशि वाले को सभी तरह से भौतिक सुख मिलेगा. स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या बना रहेगा. जो लोग नौकरी कर रहे है. उनको प्रमोसन का योग बन रहा है. वाहन का सुख मिलेगा. परिवार के लोग आपको सहयोग करेगे. दाम्पत्य जीवन में थोडा बात-विवाद होते रहेगा.

तुला- आपका मन अद्यात्मिक में रहेगा. मनचाहा नौकरी मिलेगा या जो लोग नौकरी कर रहे है उनको स्थान का परिवर्तन होगा. नये निवेश से बचे वाहन चलाते समय ध्यान दें. स्वास्थ्य में बाधा उत्पन होगा. परिवार में नकारात्मक छवि बनेगी. दैनिक कार्य में थोड़ा परेशानी बनेगा.

वृश्चिक- आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगा. धन के लिए अधिक मेहनत करना पड़ेगा. स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. ज्यादा आराम करें. दाम्पत्य जीवन में परेशानी होगा. आपके सहकर्मी आपको सहयोग करेंगे. भाई बहनों में विवाद बनेगा.

धनु- आपके करियर में कुछ नया होगा. लेकिन सफलता को लेकर आपको ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा. व्यापारी के लिए उत्तम समय है. कुटुम्ब विवाद होगा. दाम्पत्य जीवन में परेशानी बनेगा. जिसे आपका व्यापार में बाधा उत्पन होगा स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

मकर- शत्रु पराजित होंगे. आपके सभी अधूरी कार्य पूरा होगा. धन का आगमन होगा. छात्रों के यह गोचर उतम रहेगा. जो लोग मेडिकल या डॉक्टर का व्यवसाय कर रहे है. उनको भरपुर लाभ मिलेगा. पिता का स्वास्थ्य प्रभावित होगा. खान -पान पर ध्यान दें.

कुम्भ- आपके कार्य क्षेत्र में ध्यान भरपुर ध्यान रहेगा और उसमे वृद्धि होगा. जल्दी-बाजी में कोई गलत निर्णय नहीं लें. किसी पर विश्वास ज्यादा नहीं करें. छात्रों को अपने सहपाठी का पूरा सहयोग मिलेगा. परिवार में थोड़ा क्लेश बना रहेगा. समय पर खाना खाए पेट से परेशानी होगी.

मीन- यह गोचर आपको भूमि, भवन वाहन का सुख देगा. लेकिन, खर्च भी होगा. नौकरी करने वाले लोगों के लिए उत्तम रहेगा. पैतृक सम्पति का विवाद होगा. दाम्पत्य जीवन में परेशानी बना रहेगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. लेकिन, परिवार में किसी बुजुर्ग का स्वास्थ्य प्रभावित करेगा.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें