Manipur JDU MLA Join BJP: मणिपुर में भाजपा ने बड़ा खेल करते हुए जदयू के छह विधायकों में पांच विधायकों को अपने खेमे में शामिल करा लिया. भाजपा एक तरफ जहां अपनी पीठ थपथपाने में लगी है वहीं दूसरी ओर जदयू ने बीजेपी पर हमले शुरू कर दिये हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद ललन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए बीजेपी पर हमला बोला है.
जदयू ने इस साल मार्च में विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें से छह ने जीत दर्ज की थी. वहीं शुक्रवार को भाजपा ने मणिपुर में जदयू के छह विधायकों में पांच विधायकों को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल करा लिया. भाजपा इसे अपनी जीत के रुप में दिखा रही है वहीं बिहार में भाजपा के नेता इसे एकतरह से बदला की तरह पेश करते दिख रहे हैं. उधर, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, ललन सिंह ने मणिपुर में विधायक टूट मामले को लेकर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो भी हुआ वो धनबल के कारण हुआ है. भाजपा ने पैसे के दम पर जदयू के विधायकों को तोड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपर निशाना साधते हुए ललन सिंह ने कहा कि विपक्षी दल एकसाथ अगर आते हैं तो प्रधानमंत्री इसे भ्रष्टाचार कहते हैं.
Bihar | Whatever happened in Manipur (merger of JDU MLAs into BJP) was done by BJP using money power. For the PM, coming together of opposition parties is corruption. They can do whatever they want but JD(U) will become a national party by 2023: JDU chief Rajiv Ranjan Lalan Singh pic.twitter.com/Ajjb9fgXby
— ANI (@ANI) September 3, 2022
Also Read: NDA में एकसाथ रहकर भी BJP ने अरुणाचल में JDU के तोड़ दिये थे सारे विधायक, मणिपुर में भी मिलते-जुलते हालात
ललन सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें जो करना है वो करें लेकिन ये तय है कि जदयू अगले साल 2023 में राष्ट्रीय पार्टी बनने जा रही है. बता दें कि मणिपुर मामले पर जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि भाजपा अभी और हमले तेज करेगी लेकिन जदयू इसके लिए तैयार है.
Posted By: Thakur Shaktilochan