मनीष कश्यप को EOU ने 24 घंटे के रिमांड पर लिया, जानें तमिलनाडु पुलिस भी किन सवालों का लेगी जवाब…
यूट्यूबर मनीष कश्यप को ईओयू ने 24 घंटे के लिए रिमांड पर ले लिया है. कोर्ट से मिली अनुमति के बाद बुधवार को ईओयू ने मनीष कश्यप से पूछताछ शुरू कर दी है. तमिलनाडु प्रकरण में मनीष कश्यप से कई सवालों का जवाब इओयू जानेगी.
Manish Kashyap News: तमिलनाडु में प्रवासी बिहारी मजदूरों के खिलाफ कथित हिंसा के फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप से बुधवार को आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने पूछताछ शुरू कर दी . कोर्ट ने इओयू की सात दिनों की रिमांड मांग की जगह एक दिन का रिमांड ही मंजूर किया है. इओयू अधिकारियों के अनुसार बुधवार की सुबह मनीष से पूछताछ शुरू की गयी. इस पूछताछ में तमिलनाडु पुलिस को भी शामिल किया जायेगा.
इओयू के पास सवालों की लंबी सूची
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इओयू मनीष कश्यप की रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए फिर से कोर्ट जायेगी. इओयू के पास सवालों की लंबी सूची है. इसमें फर्जी वीडियो शेयर करने के उद्देश्य से लेकर पूरी साजिश में शामिल नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाना है. इसके अलावा वित्तीय लेन-देन को लेकर भी सवाल-जवाब किये जायेंगे.
Also Read: CBSE-ICSE से पास 1 लाख से अधिक छात्रों ने बिहार बोर्ड से दिया इंटर एग्जाम, विद्यार्थियों को ये हो रहा फायदा…
आधा दर्जन कोचिंग संस्थानों को भी नोटिस
यूट्यूबर मनीष कश्यप और यूट्यूब चैनल से जुड़े खातों की जांच के बाद आधा दर्जन कोचिंग संस्थानों को भी इओयू ने नोटिस जारी किया है. इनके और मनीष के बीच पैसों के लेन-देन के साक्ष्य इओयू को मिले हैं. प्रकरण में हो रही कार्रवाई की एडीजी नैयर हसनैन खान के स्तर से हर दिन समीक्षा की जा रही है.
मनीष कश्यप का सरेंडर
बता दें कि पिछले दिनों मनीष कश्यप ने बेतिया के जगदीशपुर ओपी में सरेंडर किया था. इसके बाद उन्हें पुलिस पटना लेकर आई थी. मनीष कश्यप को जेल भेज दिया गया था. जहां अब उससे पूछताछ के लिए ईओयू ने रिमांड पर लिया है. मनीष कश्यप की परेशानी अब बढ़ सकती है. कई अन्य मामलों में मनीष कश्यप पर केस दर्ज किया गया है.