मनीष कश्यप पर NSA लगने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी, जानिए राहत देने पर क्या बोले जज…

मनीष कश्यप के ऊपर एनएसए के तहत तमिलनाडु पुलिस कार्रवाई कर रही है. रिमांड पर लेकर मनीष से पूछताछ की जा रही है. इस बीच अब सुप्रीम कोर्ट में मनीष के द्वारा जो याचिका दायर की गयी, उसपर सुनवाई 10 अप्रैल को होगी. जानिए जज क्या बोले..

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2023 12:04 PM
an image

Manish Kashyap News: तमिलाडु पुलिस ने यूट्यूबर मनीष कश्यप को रिमांड पर लिया है. मदुरै कोर्ट ने मनीष कश्यप को रिमांड पर भेज दिया है जहां अब तमिलनाडु पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. एनएसए के तहत मामला दर्ज करके मनीष को हिरासत में लिया गया है. वहीं अलग-अलग राज्यों में केस दर्ज होने के बाद राहत की आस लिए मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. लेकिन अगली सुनवाई की तारीख दे दी गयी. वहीं पीठ ने राहत देने वाली याचिका पर बेहद सख्त टिप्पणी भी की है.

मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस के पास पूछताछ के लिए रिमांड पर सौंपा गया है. मदुरै कोर्ट में मनीष कश्यप का रिमांड मांगा गया था. बता दें कि मनीष कश्यप पर नेशनल सेक्योरिटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिससे मनीष की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. बिहार में भी केस दर्ज होने का सिलसिला थमा नहीं है. हाल में ही ईओयू ने एक और मुकदमा दर्ज किया है.

Also Read: Bihar Corona: मुंगेर में कोरोना ने 9 महीने बाद फिर दी दस्तक, पिछले 3 लहरों में मौत का ऐसे मचा था तांडव…

मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में भी मामले दर्ज थे. जिसके बाद तमिलनाडु से पुलिस की टीम बिहार पहुंची और मनीष कश्यप को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर अपने साथ ले गयी थी. इधर मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उसकी ओर से याचिका दायर की गयी कि अलग-अलग राज्यों में दर्ज मुकदमों को एकसाथ जोड़ा जाए.

सुप्रीम कोर्ट मनीष कश्यप की इस याचिका पर अब 10 अप्रैल को सुनवाई करेगा. मामले को सूचीबद्ध करने के लिए प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने उल्लेखित किया गया था. इस दौरान पीठ की ओर से कहा गया कि अगर मनीष कश्यप हिरासत में है तो भला हम उसे अंतरिम राहत कैसे दे सकते हैं.

Exit mobile version