26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: ‘हम तो शुरू से इनके निशाने पर..’ मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर तेजस्वी यादव ने विपक्ष से की ये अपील…

Manish Sisodia: दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि भाजपा एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. वहीं विपक्षी दलों से तेजस्वी ने अपील की है.

Manish Sisodia News: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी नीति घोटाले में उलझ गए और आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार को सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कथित भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे शिक्षा मंत्री की गिरफ्तारी ने बिहार की सियासत में भी उबाल ला दिया है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस गिरफ्तारी पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले तेजस्वी

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी. तेजस्वी यादव ने लिखा कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री की गिरफ्तारी आश्चर्यजनक नहीं है. उन्होंने भाजपा के ऊपर हमला बोला और आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में अभी CBI/ED जैसी संस्थाएं अब स्वायत्त नहीं रही बल्कि BJP की आनुषांगिक संगठन बन चुकी है.

हम और हमारी पार्टी शुरू से इनके निशाने पर- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने जब सीबीआई के द्वारा मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रिया दी तो इस दौरान अपने ऊपर भी मंडरा रहे खतरे को लेकर बोले. तेजस्वी यादव ने लिखा कि CBI/ED एजेंसियों के निशाने पर तो हम और हमारी पार्टी शुरू से रहे हैं. तेजस्वी यादव ने विपक्ष के सभी दलों को एकजुट होकर इसके खिलाफ खड़े होने का आह्वान किया.


Also Read: Mission 2024: बिहार में पूर्णिया की तरह अब 4 और महारैली करेगा महागठबंधन, जानिए किन जगहों पर भरेंगे हुंकार
विपक्षी दलों से तेजस्वी यादव की अपील

तेजस्वी यादव ने विपक्षी दलों से अपील किया और लिखा कि सभी दलों को एकताबद्ध होकर इन संस्थाओं के स्वायत्त चरित्र की बहाली का आन्दोलन करना चाहिए. बता दें कि तेजस्वी यादव समेत लालू परिवार के कई लोग सीबीआई जांच की जद में हैं. वहीं केंद्रीय जांच एजेंसियों को लेकर विपक्षी दल लगातार भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं.

दिल्ली सरकार के दो मंत्री गिरफ्तार हो चुके

गौरतलब है कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर गिरफ्तार किये गये हैं. रविवार शाम को उन्हें सीबीआई ने आठ घंटे की चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. पिछले साल जून महीने में दिल्ली के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के बाद आम आदमी पार्टी के दूसरे बड़े नेता की ये गिरफ्तारी है. मंत्री पद पर रहते हुए इन दोनों आप नेताओं को गिरफ्तार करने के बाद सियासी महकमे में हड़कंप मचा है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें