19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘UP से बेहतर है बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति’, अतीक हत्याकांड पर बोले मांझी

हम पार्टी के संरक्षक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने उत्तर प्रदेश में पुलिस हिरासत के दौरान हुई हत्या पर कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुकाबले बिहार में कानून और व्यवस्था बेहतर है.

पटना. हम पार्टी के संरक्षक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने उत्तर प्रदेश में पुलिस हिरासत के दौरान हुई हत्या पर कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुकाबले बिहार में कानून और व्यवस्था बेहतर है. पटना के होटल पनाश में हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जो कुछ हुआ, वह प्लानिंग थी. आप देखिए ये लोग कहते हैं कि बिहार में जंगल राज है. अब देखिए उत्तर प्रदेश में पुलिस के सामने हत्या हो रही है, कैसा राज है. आप ही बताएं कि पत्रकार के भेष में हत्या कर रहे हैं और प्रशासन क्या कर रहा है. यह सोचा समझा प्लान है.

गरीबों के घर फ्री बिजली

इस बैठक में कई राज्यों के नेता शिरकत कर रहे है. बैठक में हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन, प्रदेश महासचिव राजेश पांडेय और हम प्रवक्ता विजय यादव सहित कई नेता मौजूद हैं. बैठक में पार्टी कई अहम फैसला भी करेगी. इस दौरान जीतनराम मांझी ने कहा पार्टी समान स्कूलिंग और गरीबों के घर फ्री बिजली सहित कई मुद्दे पर चर्चा कर रही है.

उस मुलाकात का एजेंडा सबको पता है

अमित शाह से मुलाकात पर जीतनराम माझी ने कहा कि देखिये हमने पहले ही बता दिया है कि अमित शाह जी से क्यों मिले थे. उस मुलाकात का एजेंडा सबको पता है. जब उनसे पूछा गया कि क्या सच में एनडीए में जाने की योजना है? इस सवाल उन्होंने कहा कि ऐसा सवाल मत कीजिए. हमने साफ कर दिया है कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं और मरते दम तक रहेंगे. उन्होंने कहा कि इधर-उधर की बात नहीं करना है.

देश भर में विपक्ष एकजुट है

उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ जाने का सवाल ही नहीं है. मैं फिर स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मरते दम तक मैं नीतीश कुमार जी के साथ रहूंगा. नीतीश जी के नेतृत्व में चलना है. इससे ज्यादा क्या कहेंगे देखते नहीं हैं कि केंद्र की सरकार क्या कर रही है. कैसे युवाओं को ठगा जा रहा है. देश भर में विपक्ष एकजुट है और मोदी सरकार को गद्दी से उतारना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें