Video: प्रशांत किशोर की हालत चिंताजनक, BPSC अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर मुख्य सचिव से मिलकर बोले मनोज भारती   

BPSC: मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद जन सुराज के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि मुलाकात के दौरान हमने मुख्य सचिव से बीपीएससी के मुद्दे का जल्द समाधान निकालने के लिए एक पत्र सौंपा है.

By Prashant Tiwari | January 8, 2025 5:06 PM

बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर इन दिनों राजधानी पटना में माहौल गर्म है. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर जहां BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में बीते 2 जनवरी से आमरण अनशन कर रहे हैं. वही बुधवार शाम 4 बजे जन सुराज के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में पार्टी के कई नेता मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मिले. मुख्य सचिव से मुलाकात के दौरान जन सुराज के नेताओं ने सीएस से फिर से बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों को पूरा करने का आग्रह किया. 

मुख्यमंत्री से मुलाकात कराएं मुख्य सचिव: मनोज भारती

पटना में मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए जन सुराज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि आज हमारे एक डेलिगेशन ने मुख्य सचिव से मुलाकात किया है. इस दौरान हमने मुख्य सचिव से कहा कि वह जल्द ही अभ्यर्थियों की मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करा दें. जिससे की इस मामले का हल जल्द से जल्द निकाला जा सके. 

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-08-at-4.48.17-PM.mp4

प्रशांत किशोर की हालत चिंताजनक

वही प्रशांत किशोर के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए भारती ने कहा कि प्रशांत अभी भी आमरण अनशन पर हैं. डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है. डॉक्टरों ने कहा है कि जल्द से जल्द प्रशांत को अपना अपना अनशन खत्म करना होगा. प्रशांत अगर अनशन और आगे करेंगे तो उनकी हालत और खराब होगी. वही उन्होंने अपना अनशन अभ्यर्थियों की मांगों को पूरी न होने तक खत्म न करने का ऐलान किया है.  

इसे भी पढ़ें: BJP के पूर्व सांसद ने प्रशांत किशोर को गिफ्ट किया है आलीशान बंगला, चलने के लिए करते हैं लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल

Next Article

Exit mobile version