29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैम पित्रोदा की विवादित टिप्पणी की RJD ने की निंदा, मनोज झा ने BJP को गिरिराज सिंह के बयान की दिलायी याद

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की विवादित टिप्पणी की निंदा राजद ने की है. सांसद मनोज झा ने जानिए क्या कहा..

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की विवादित टिप्पणी से भारत में सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. सत्ता पक्ष ने एकतरफ जहां कांग्रेस को घेरा है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टी भी सैम पित्रोदा की टिप्पणी से खुद को किनारे करते नजर आ रही है. बयान से जारी विवाद के बीच सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. तो वहीं राजद ने भी अब सैम पित्रोदा की विवादित टिप्पणी की निंदा की है. राजद सांसद मनोज झा ने सैम पित्रोदा को उनकी टिप्पणी के लिए आड़े हाथ लिया.

मनोज झा ने क्या कहा..

राजद सांसद मनोज झा ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान कहा कि हम में से कोई भी सैम पित्रोदा के बयान के साथ नहीं हैं. कांग्रेस तक ने इसका खंडन किया है. हम इसकी घोर निंदा करते हैं.उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम मिलाकर भारत नाम की माला बनती है. भारत की विविधता पर किसी को इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है.

ALSO READ: चुनावी संग्राम के बीच अदालत की तरफ रहेंगी लालू परिवार की नजरें, जमीन के बदले नौकरी मामले में होगी सुनवाई

भाजपा से किए सवाल..

मनोज झा ने भाजपा को भी इस प्रकरण में विरोध करने को लेकर घेरा. उन्होंने कहा कि मैं इस प्रकरण पर प्रतिक्रियाएं देख रहा था. मैं पूछना चाहता हूं कि मणिपुर इसी देश की विविधता का हिस्सा है या नहीं. साल भर से वहां तांडव मचा हुआ है और लड़कियां नग्न घुमायी गयीं. प्रधानमंत्री के मुंह से आपने कुछ सुना क्या. क्यों टिप्पणी नहीं हो रही.

गिरिराज सिंह की टिप्पणी को लेकर क्या बोले..

मनोज झा ने कहा कि सोनिया जी के बारे में गिरिराज सिंह ने जो टिप्पणी की थी तब यदि प्रधानमंत्री को गुस्सा आया होता तो मैं कहता कि ये देश के प्रधानमंत्री हैं. पर ये तो दल से ऊपर उठ ही नहीं पा रहे हैं. बता दें कि सैम पित्रोदा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह भारत के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों की रंग-रूप की तुलना करते नजर आ रहे हैं. चीन और अफ्रीका के लोगों से भारत के अलग-अलग हिस्सों के लोगों की वो तुलना करते दिखे. जिसे लेकर कांग्रेस को सत्ता पक्ष ने निशाने पर लिया है. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने इस बयान से खुद को अलग कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें