राजद ने BJP नेता की मौत पर पूछा- शांतिपूर्ण प्रदर्शन में जाती हैं मिर्च की बोरियां.. देखें मनोज झा ने क्या कहा
पटना स्थित राजद कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राजद सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन में मिर्च की बोरियां नहीं जाती. पटना विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज और भाजपा नेता की मौत के बाद मनोज झा ने यह बातें कही.
पटना स्थित राजद कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राजद सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन में मिर्च की बोरियां नहीं जाती. पटना विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज और भाजपा नेता की मौत के बाद घटने वाले घटनाक्रम में भाजपा के लोगों ने पूरी घटना को पीपली लाइव बना कर रख दिया है. उन्होनें कहा कि, मौत किसी का हो दुखद होता है, लेकिन उस मौत को भाजपा वालों ने पीपली लाइव बनाकर रख दिया है. आंदोलन शांति से करें बिहार को अस्थिर करने की कोशिश ना करें. मनोज झा ने कहा कि इस मार्च के दौरान भाजपा के कुछ नेता अपना टिकट सेट करने में लगे थे. रघुवर दास के बयान पर मनोज झा ने कहा कि इस तरह की राजनीति का उन्हें अनुभव होगा. झारखंड में इस तरह की राजनीति ही करते होंगे.