मनोज प्रभाकर बनेंगे बिहार क्रिकेट टीम के कोच, बीसीए की बैठक में बनी सहमत

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की कल हुई बैठक में मनोज प्रभाकर के नाम पर सहमति बन गयी है. बैठक में मनोज प्रभाकर को बीसीए का क्रिकेट एड्वाइजर सह मुख्य कोच बनाने सहित अनेक निर्णय लिये गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2023 4:24 PM

पटना. दिल्ली, यूपी, अफगानिस्तान और नेपाल के बाद मनोज प्रभाकर अब बिहार क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनेंगे. दिसंबर में उन्होंने नेपाल क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दिया था. तब से उन्हें बिहार क्रिकेट टीम के कोच के रूप में नियुक्त करने की बात चल रही थी. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की कल हुई बैठक में मनोज प्रभाकर के नाम पर सहमति बन गयी है. बैठक में मनोज प्रभाकर को बीसीए का क्रिकेट एड्वाइजर सह मुख्य कोच बनाने सहित अनेक निर्णय लिये गये.

मोइनूल हक स्टेडियम के मैदान को खेल लायक बनाने का फैसला

बैठक में बिहार की टीम के रणजी ट्रॉफी के इलीट ग्रुप में जाने तथा क्रिकेट में आने वाले भविष्य की चुनौती को देखते हुए अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी मनोज प्रभाकर को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से जोड़ने का निर्णय लिया गया. इलीट क्लास मैच की मेजबानी की संभावनाओं को देखते हुए मोइनूल हक स्टेडियम के मैदान को स्तरीय बनाने का निर्णय लिया गया. बीसीए में नोडल आफिसर की नियुक्ति के पूर्व के प्रस्ताव पर भी सहमति दी गई. साथ ही 12 फरवरी 2023 के बाद के आय व्यय को पारित किया गया.

बैठक में इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा 

बैठक में पारस नाथ राय के द्वारा फर्जी तरीके से लोकपाल बन कर बीसीए के पदाधिकारियों को परेशान करने मामले पर चर्चा हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि इनके और इनके फर्जी तरीके से काम करने में सहायक रहे व्यक्तियों पर मामला दर्ज कराया जाय. इस बैठक की अध्यक्षता बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने की, जबकि उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, सयुक्त सचिव प्रिया कुमारी, कोषाध्यक्ष आशुतोष नन्दन सिंह, जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल, खिलाड़ी प्रतिनिधि लवली राज सहित बीसीए के सीईओ मनीष राज, जीएम क्रिकेट सुनील सिंह, जीएम प्रशासन नीरज सिंह, जीएम एंटी एंड करप्शन अजीत पांडे और लीगल रिटेनर अमित कुमार सिंह शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version