यूपी-बंगाल समेत 24 राज्यों से कम मिलती है बिहार में दिहाड़ी, आज तय होगी मनरेगा मजदूरी की नयी दर

बिहार में मनरेगा मजदूरों को दिहाड़ी 24 राज्यों की तुलना में कम मिलती है. जानिए अब मनरेगा मजदूरी क्या मिलेगी..

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 14, 2024 12:08 PM

मनोज कुमार, पटना: बिहार में मनरेगा मजदूरी की नयी दर गुरुवार को तय होगी. दिल्ली में केंद्रीय और बिहार ग्रामीण विकास विभाग की अधिकारियों की बैठक में इसे निर्धारित किया जायेगा. इम्पावर्ड कमेटी की बैठक में मानव दिवस सृजन, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, जीविका, एनआरएलएम व सांसद आदर्श ग्राम योजना का भी लक्ष्य निर्धारित होगा.

बिहार के मनरेगा मजदूरों की जानिए मजदूरी..

वर्तमान में राज्य के मनरेगा मजदूरों को 228 रुपये मजदूरी मिल रही है. इससे पहले वर्ष 2022-23 में 210 और 2021-22 में 198 रुपये मजदूरी निर्धारित थी. वर्तमान में सिर्फ मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा और नगालैंड से ही बिहार में मनरेगा मजदूरी अधिक है. तीन वर्षों में मात्र 40 रुपये राज्य में मजदूरी बढ़ी है. देश के कुल 28 में से 24 राज्यों से कम दिहाड़ी बिहार में मिल रही है.

झारखंड-बिहार में मजदूरी समान, इन राज्यों से बिहार आगे

झारखंड और बिहार दोनों राज्यो में 228 रुपये मजदूरी है. त्रिपुरा में 226, नगालैंड में 224, मध्यप्रदेश में 221, छत्तीसगढ़ में 221 रुपये मनरेगा मजदूरी है. इसमें भी सिर्फ दो से सात रुपये का अंतर है. त्रिपुरा में दो, नगालैंड में चार, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सिर्फ सात रुपये बिहार से मजदूरी कम है.

ALSO READ:बिहार में 40 करोड़ का 61 किलो विदेशी सोना जब्त, छह गिरफ्तार

यूपी से दो व बंगाल से नौ रुपये कम मजदूरी

उत्तर प्रदेश में अभी 230 और पश्चिम बंगाल में 237 रुपये मजदूरी मिल रही है. यूपी से दो रुपये व पश्चिम बंगाल से नौ रुपये कम मजदूरी बिहार में मिल रही है. असम में 238 व ओडिशा में 237 रुपये मजदूरी निर्धारित है.

हरियाणा व केरल में सबसे अधिक मजदूरी

हरियाणा में 357, केरल में 333, निकोबार जिले में 328, कर्नाटक में 316, गोवा में 322, अंडमान एंड अंडमान निकोबार जिला में 311, लक्ष्यदीप में 304, पंजाब में 303 रुपये मजदूरी निर्धारित है. पुडुचेरी में 294, दमन व द्वीव में 297, दादर एंड नगर हवेली में 297, उत्तराखंड में 230, तमिलनाडु में 294, सिक्किम में 236 से 255, राजस्थान में 255, मिजोरम में 249, मेघालय में 238, मणिपुर में 260, महाराष्ट्र में 237, जम्मू- कश्मीर में 244, हिमाचल के गैर अधिसूचित क्षेत्र में 224, अधिसूचित क्षेत्र में 280, गुजरात में 256, अरुणाचल प्रदेश में 242, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में 272 रुपये मजदूरी मिल रही है.

Next Article

Exit mobile version