बक्सर के बाबा ब्रह्मेश्वर मन्दिर में जलाभिषेक के दौरान भगदड़, कई श्रद्धालु घायल

महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के विभिन्न मंदिरों में भगवान शिव की पूजा आराधना के साथ में जलाभिषेक किया गया. जहां पर के लोगों ने भक्ति भाव के साथ पूजन अर्चन किये. इस दौरान बक्सर बाबा ब्रह्मेश्वर धाम मन्दिर में भगदड़ मच गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2023 8:30 PM

बक्सर. महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के विभिन्न मंदिरों में भगवान शिव की पूजा आराधना के साथ में जलाभिषेक किया गया. जहां पर के लोगों ने भक्ति भाव के साथ पूजन अर्चन किये. इस दौरान बक्सर बाबा ब्रह्मेश्वर धाम मन्दिर में भगदड़ मच गयी. मंदिर में जलाभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिस कारण अफरा-तफरी मच गयी. बाबा ब्रह्मेश्वर धाम मन्दिर प्रबन्धन समिति ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं. प्रशासन की सुस्त व्यवस्था के कारण दोपहर बाद अफरा-तफरी मच गयी. भक्तों का सैलाब देख पुजारी समाज के लोगों ने मन्दिर परिसर में व्यवस्था की कमान संभल लिया. जिस कारण से कई लोगों की जान बच गई.

घायल पीएचपी रघुनाथपुर अस्पताल में भर्ती 

मामला बक्सर के बाबा ब्रह्मेश्वर धाम ब्रह्मपुर का बताया जा रहा है, जहां महाशिवरात्रि के दौरान मंदिर में भगदड़ मच गयी. बताया जा रहा है कि जलाभिषेक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक का मामला सामने आया है. जिस कारण जलाभिषेक के लिए प्रवेश करने के दौरान श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरी मच गयी. हादसे में घायल लोगों को स्थानीय स्तर पर तैनात मेडिकल की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराकर पीएचपी रघुनाथपुर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है. बताया जा रहा है कि दर्जनों महिलाएं पुरूष प्रवेश द्वार पर चोटिल हुए हैं.


अन्य मंदिरों से हुई भक्ति भाव से पूजा 

इधर, नोखा से मिली सूचना के अनुसार महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रखंड में सभी गांव में भगवान शिव की आराधना की गयी. इस मौके पर ऐतिहासिक तेनुआ गांव में स्थित शिव मंदिर में मेला आयोजित किया गया. जहां पर ऐतिहासिक पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर में तेंदुआ गांव में मेला का आयोजन किया गया. महाशिवरात्रि के अवसर पर नोखा प्रखंड के पड़वा गांव में स्थित शिव मंदिर हथिनी वराव गाव, मेयारी बाजार, धर्मपुरा, नगर परिषद में रामधनी सिंह, दमड़ी साह मंदिर, पटेल नगर स्थित शिव मंदिर, नोखा नाहर पर स्थित शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी.

Next Article

Exit mobile version