सीतामढ़ी होकर चलेगी सप्तक्रांति, मिथिला सहित लंबी दूरी की कई ट्रेनें, देखें नया रूट चार्ट
एनआइ कार्य को लेकर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव से यात्रियों को खासा परेशानी झेलनी पड़ रही है. रेल खंड के कई ट्रेन डायवर्ट है. जबकि लोकल ट्रेनों का परिचालन आसपास के दूसरे स्टेशन तक हो रहा है. जिससे लोकल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
मोतिहारी. बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर चल रहे नन इंटर लॉकिंग (एनआइ) कार्य के पांचवें दिन भी युद्ध स्तर पर कार्य जारी रहा. इस दौरान रेल इंजीनियरिंग सेल के पदाधिकारी से लेकर कर्मी तक एनआइ कार्य से जुड़े कार्य को करने में लगे रहे. पूरे दिन मालगोदाम के आसपास कर्मियों की भारी भीड़ रही. मशीन व मैनुअल दोनों ही तरीका से रेल पटरियेां को बदलने का काम चला. इधर एनआइ कार्य को लेकर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव से यात्रियों को खासा परेशानी झेलनी पड़ रही है. रेल खंड के कई ट्रेन डायवर्ट है. जबकि लोकल ट्रेनों का परिचालन आसपास के दूसरे स्टेशन तक हो रहा है. जिससे लोकल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार मुजफ्पफरपुर-सुगौली रेल खंड पर गाड़ियों का परिचालन आगामी 16 दिसंबर के बाद सामान्य होगी.
आज से इन ट्रेनों का बदले रूट से होगा परिचालन
मोतिहारी में एनआइ कार्य को ले मेल एक्सप्रेस गाडि़यों का रूट परिवर्तन किया गया है. इनमें 12212 गरीब रथ, 12537 मुजफ्फरपुर प्रयागराज मडुवाडीह एक्स्प्रेस, 12538 प्रयागराज मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 13 दिसंबर को भाया सीतामढ़ी, 12557 व 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस का 13 से 15 दिसंबर तक भाया सीतामढ़ी परिचालन होगी. 13021 मिथिला एक्सप्रेस हावड़ा से 13 को 13022 रक्सौल से 13 से 15 दिसंबर तक भाया सीतामढ़ी 15052 पूर्वांचल एक्सप्रेस 14 को 15705 हमसफ़र एक्सप्रेस 14 को 15211 जननायक एक्सप्रेस 13 को 15212, 12 दिसंबर को अपने स्टार्टिंग प्वाइंट से चलने वाली भाया सीतामढ़ी चलेगी. 19038 अवध एक्सप्रेस 13 से 15 दिसंबर और 19037 अवध एक्सप्रेस 12 दिसंबर को अपने स्टार्टिंग प्वाइंट से भाया सीतामढ़ी चलेगी. जननायक एक्स्प्रेस को छोड़कर रेल खंड की सभी गाड़ियां सीतामढ़ी-रक्सौल से वाया सगौली-नरकटियागंज रूट से चलेगी. 13 दिसंबर को गौहाटी से चलने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस का भाया छपरा होकर परिचालन होगा.
16 दिसंबर तक रद्द है यह ट्रेन
05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर ट्रेन, 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज ट्रेन, 05507 रक्सौल- मेहसी डेमू , 05508 मेहसी- रक्सौल डेमू , 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज ट्रेन, 05261 मुजफ्फरपुर- रक्सौल, 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर, 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन , 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल स्पेशल ट्रेन, 05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी रद्द रहेगी. वहीं 15215 एक्सप्रेस 14 व 15216 एक्सप्रेस 13 व 14 दिसंबर को रद्द रहेगी.