ललन सिंह की नयी टीम में कई नये चेहरे, नौ महासचिवों में चार अल्पसंख्यक, देखें पूरी सूची
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पदाधिकारियों की नई टीम में कई नये चेहरे हैं. वैसे केसी त्यागी को एक बार फिर से पार्टी का प्रधान महासचिव बनाया गया है.
पटना. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पदाधिकारियों की नई टीम में कई नये चेहरे हैं. वैसे केसी त्यागी को एक बार फिर से पार्टी का प्रधान महासचिव बनाया गया है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बने रहेंगे. गोपालगंज के सांसद डा. आलोक कुमार सुमन को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
इसके अलावा राष्ट्रीय महासचिव के पद पर सांसद रामनाथ ठाकुर, मोहम्मद अली अशरफ फातमी, रामसेवक सिंह, बिहार सरकार के मंत्री संजय झा, विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी, अफाक आलम खान और प्रवीण सिंह राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए हैं.
18 सदस्यीय टीम में राजद छोड़कर जदयू में शामिल होने वाले विधान पार्षद कमरे आलम को भी राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. साथ ही हर्षवर्धन सिंह भी अब पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव होंगे.
18 सदस्यीय टीम
18 सदस्यीय टीम में कुल नौ महासचिव बनाए गए हैं, जिनमें चार अल्पसंख्यक हैं. इसके अलावा पांच सचिव बनाए गए हैं. इनमें सांसद आरपी मंडल, पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद, रविंद्र प्रसाद सिंह, राज सिंह मान और राजीव रंजन प्रसाद शामिल हैं.
आरसीपी के बाद बने अध्यक्ष
आरसीपी सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद ललन सिंह को यह पद सौंपा गया. अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह ने कई नेताओं की छुट्टी की तो कई नए को पदों पर बिठाया. कार्यकारिणी का गठन इसी की अहम कड़ी मानी जा रही है.
Posted by Ashish Jha