उद्योग विभाग के कई पदाधिकारियों पर गिरी गाज, दो निलंबित, तीन के वेतन काटने के निर्देश
दो पदाधिकारी लखीसराय के उद्योग विस्तार पदाधिकारी उपेंद्र नाथ तिवारी और जिला उद्योग केंद्र सीतामढ़ी के परियोजना प्रबंधक सह प्रभारी महाप्रबंधक बिजयेंद्र कुमार लाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. इसके अलावा दर्जन भर से अधिक पदाधिकारियों के वेतन काटने का निर्देश जारी किया गया हैं.
पटना. उद्योग विभाग अपनी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाह अफसरों पर सख्त हो गया है. इस क्रम में दो पदाधिकारी लखीसराय के उद्योग विस्तार पदाधिकारी उपेंद्र नाथ तिवारी और जिला उद्योग केंद्र सीतामढ़ी के परियोजना प्रबंधक सह प्रभारी महाप्रबंधक बिजयेंद्र कुमार लाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. इसके अलावा दर्जन भर से अधिक पदाधिकारियों के वेतन काटने और इससे कहीं अधिक पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं.
राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद गिरी गाज
इन सभी पदाधिकारियों को उनके कार्यों में लापरवाही बरतने और योजनाओं के क्रियान्वयन में धीमी गति की वजह से अनुशासनात्मक और विभागीय कार्यवाही झेलनी पड़ी है. अधिकारियों पर यह गाज हालिया राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद गिरी है. कार्यवाही से जुड़े सभी आदेश और दिशा निर्देश उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने दिये हैं.
अनियमितता बरतने पर निलंबित
लखीसराय उद्योग केंद्र के उद्योग विस्तार अधिकारी तिवारी को पीएमएफएमइ योजना की धीमी प्रगति और सीतामढ़ी के प्रभारी महाप्रबंधक लाल को सीएम उद्यमी योजना में स्थल निरीक्षण में अनियमितता बरतने पर निलंबित किया गया है. लखीसराय जिला उद्योग केंद्र के अर्थ अन्वेषक सभापति कुमार को कारण बताओ नोटिस दिया गया है.
वेतन कटौती के आदेश और मांगा स्पष्टीकरण
जिला उद्योग केंद्र बेतिया के महाप्रबंधक और मधुबनी के महाप्रबंधक के महाप्रबंधक तीन-तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये हैं. इन जिलोंं में औद्योगिक योजनाओं की प्रगति धीमी निकली है. जिला उद्योग केंद्र भोजपुर, शिवहर, और औरंगाबाद के जिला उद्योग केंद्र के सभी विस्तार पदाधिकारियों के कार्यों में संतोषजनक स्थिति नहीं पाये जाने पर नोटिस और एक से तीन दिन के वेतन कटौती के निर्देश दिये गये हैं.
कैमूर के उद्योग विस्तार पदाधिकारी का सात दिन का वेतन कटा
पीएमएएफएमइ योजना में धीमी कार्य प्रगति के आधार पर कैमूर के उद्योग विस्तार पदाधिकारी का सात दिन का वेतन काटा जा रहा है. उद्यमी एवं जेड योजना में धीमी कार्य प्रगति को देखखे हुए खगड़िया जिला के उद्योग विस्तार पदाधिकारी अभिताभ मिश्रा के मासिक वेतन में से सात दिनों का वेतन काटने के लिये कहा गया है.
धीमी गति को लेकर कारण बताओ नोटिस
पटना जिला उद्योग केंद्र के उद्योग विस्तार पदाधिकारी राहुल कुमार और अर्थ अन्वेषक अवधेश कुमार को कार्य की धीमी गति को लेकर कारण बताओ नोटिस दिये गये हैं. पूर्णिया जिला उद्योग केंद्र के उद्योग विस्तार पदाधिकारी विजेंद्र कुमार को नोटिस दिया गया है.
विशेष फैक्ट
-
– पीएमएफएमइ योजना में असंतोषजनक प्रगति के लिए जिम्मेदार लखीसराय के प्रभारी महाप्रबंधक के विरुद्ध कार्यवाही के लिए सामान्य प्रशासन को लिखा
-
– लखीसराय, पटना, पूर्णिया, भोजपुर और कैमूर के उद्योग महाप्रबंधकों और क्षेत्रीय पदाधिकारियों से मांगे स्पष्टीकरण
-
– मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की इकाइयों के भौतिक सत्यापन कराया जायेगा.
-
-एमएमयूवाय,पीएमइजीपी ,पीएमएफएमइ और एसआइपीबी के लाभुकों को जेड सर्टिफिकेशन कराने और वित्तीय सहयोग दिलाने के निर्देश दिये गये हैं.
-
-अधिक से अधिक बुनकरों के ऋण आवेदन एसएलबीसी पोर्टल पर अपलोड करने और बैंकों से समन्वय कर कर्ज भुगतान में तेजी लाने के लिए कहा गया है.