Bihar: मुंगेर में छठ घाट निर्माण को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, पथराव से दर्जन भर जख्मी

Bihar News: मुंगेर में छठ घाट बनाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये. मामला हाथापाई से लेकर पथराव तक पहुंच गया. जिसमें दर्जन भर लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों के लोगों को चोट लगी है. उधर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2022 9:26 AM

Bihar News: मुंगेर में महापर्व छठ के मौके पर शनिवार को तारापुर थाना क्षेत्र के रामपुर विषय गांव में छठ घाट निर्माण को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान पथराव भी हुआ और दर्जनभर लोग जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.

दो पक्षों में मारपीट

बताया जाता है कि छठ महापर्व को लेकर छठ घाट बनाने के दौरान रामपुर विषय पंचायत के वार्ड नंबर सात स्थित धोबिया पोखर में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. वार्ड सदस्य चंदन पासवान ने बताया कि छठ घाट की साफ-सफाई के क्रम में कुछ दबंगों द्वारा यह कहकर रोका जाने लगा कि उनलोगों को घाट निर्माण नहीं करने देंगे. जबकि हमलोग वर्षों से यहां पर छठ घाट का निर्माण कर छठ पूजा करते आ रहे हैं.

हथियार से लैस होकर मारपीट करने का आरोप

वार्ड सदस्य ने कहा कि जब हमने समझाने की कोशिश की तो दलित समुदाय के लोगों ने हथियार से लैस होकर मारपीट की. जिसमें दस लोग जख्मी हो गये. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.इस दौरान पथराव भी हुआ जिसमें कई लोग घायल हो गये.

Also Read: Chhath Puja Thekua Recipe: छठ महापर्व पर ऐसे बनाएं ठेकुआ प्रसाद, यहां जानें बनाने की विधि
दूसरे पक्ष के जख्मी का आरोप

दूसरे पक्ष के जख्मी अमित सिंह ने कहा कि मुखिया के साथ हमलोग घाट की सफाई करने गए थे. तभी उदय पासवान पक्ष के आधे दर्जन लोग बदसलूकी करने लगे. उन लोगों ने बगल में ही राकेश सिंह के बगीचे के पेड़ वगैरह को क्षति पहुंचाना शुरू कर दिया. जिसका विरोध करने सबों ने लोहे की छड़ से मारपीट करने लगे.

पथराव से आधा दर्जन लोग जख्मी

घटना की सूचना पर जब ग्रामीण जुटे तो पथराव कर दिया. जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. मारपीट में दोनों पक्षों से लोग घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया. बता दें कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version