PATNA के कंकड़बाग, पीरबहोर और बुद्धा कॉलोनी थाने के कई पुलिसकर्मी को डेंगू, वायरल फीवर भी बढ़ा
राजधानी पटना में डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है. पटना के कई थानों के पुलिसकर्मी इसके चपेट में आ गए हैं. साथ ही वायरल फीवर के मामले भी इस मौसम में बढ़ गया है. थानों में लगी गाड़ियों में जमे पानी की वजह से डेंगू का खतरा बढ़ा है.
पटना. राजधानी के कई थानों के पुलिसकर्मी वायरल फीवर व डेंगू से ग्रसित हो गये हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि केवल कंकड़बाग थाने के पांच पुलिसकर्मी वायरल फीवर से बीमार हो गये हैं, जिनमें चार लोगों में डेंगू के लक्षण मिले हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक कॉन्सटेबल, एक एसआइ और एएसआइ समेत पांच पुलिसकर्मी वायरल फीवर और डेंगू से बीमार हो गये हैं. चार लोगों ने जांच करायी तो डेंगू मिला है, एक में टायफाइड का भी लक्षण मिला है. इसके अलावा पीरबहोर थाने के एडिशनल एसएचओ पवन कुमार भी वायरल फीवर के कारण बीमार हो गये हैं.
कई पुलिसकर्मी बुखार से पीड़ित
वहीं, बुद्धा कॉलोनी थाना के दो पुलिसकर्मी भी वायरल फीवर की वजह से छुट्टी पर चले गये हैं. इससे पहले पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती भी वायरल फीवर की वजह से बीमार हो गयी थीं, जिसके कारण उन्हें पांच दिनों तक छुट्टी लेनी पड़ी थी. बीमार पुलिसकर्मियों ने बताया कि एकाएक इतनी तेज बुखार हो जा रहा है कि कुछ समझ नहीं आ रहा. बुखार के बाद पूरा बदन दर्द करने लगता है और शरीर में वीकनेस भी हो जा रहा है.
थानों में लगी गाड़ियों में जम गया बारिश का पानी
दरअसल पटना के सभी थानों में जब्त गाड़ियों में बारिश का पानी जम गया है. जंगल-झाड़ होने की वजह से मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि हर वक्त डेंगू का खतरा बना रहता है. काम के दौरान मच्छरों की वजह से पुलिसकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पटना के गांधी मैदान, कंकड़बाग, पत्रकार नगर थाना समेत अन्य कई थानों में जब्त गाड़ियों का अंबार है.