बिहार: गया में भाकपा-माओवादी ने फिर छोड़ा पर्चा, नौ लोगों की मौत का जारी किया फरमान
गया में भाकपा माओवादी ने एक पोस्टर के माध्यम से लोगों को सूचना दी है कि पुलिस मुखबीर, माफिया व दलाल को क्रांतिकारी जनता जन अदालत लगाकर सजा दे. लोभ लालच में न पड़े.
गया जिले के इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत सलैया थाना क्षेत्र के इमनाबाद में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पोस्टर चस्पा कर एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. जारी पोस्टर द्वारा पुलिस के मुखबीरों को जन अदालत में पेश करने की अपील की गयी है. भाकपा माओवादी ने पोस्टर के माध्यम से सूचना दी है कि पुलिस मुखबीर, माफिया व दलाल को क्रांतिकारी जनता जन अदालत लगाकर सजा दे. लोभ लालच में न पड़े.
इन लोगों की मौत का जारी किया फरमान
भाकपा माओवादी द्वारा चस्पा किए गए पोस्टर में कुछ लोगों का नाम दर्शाया गया है, जिसमें अशोक यादव, नरेश यादव, राजकुमार यादव, छह भइंया, विशुन, डॉ अकबर खां, योगेंद्र प्रजापत, मनोज यादव व सत्येंद्र का नाम लिखा गया है और जन अदालत में इन लोगों को सजा देने की बात पोस्टर के कही गयी है.
मामले में छानबीन की जा रही है
इधर, सलैया थानाध्यक्ष राजकुमार यादव ने इस घटना के संबंध में बताया है कि पोस्टर चिपकाने की सूचना मिली थी. मौके से पोस्टर को जब्त कर लिया गया है और मामले में छानबीन की जा रही है.
Also Read: पटना में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में बालू लदे 28 ट्रक जब्त, 33 लोग गिरफ्तार
छह मई को भी छोड़ा था पर्चा
वहीं इससे पहले छह मई को भी भाकपा-माओवादी ने गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के छकरबंधा थाना क्षेत्र के बरहा गांव में पोस्टर छोड़े थे. उन पर्चों के माध्यम से सूचना दी गयी है कि डुमरिया, इमामगंज व बांकेबाजार आदि जगहों पर बालू माफिया व ठेकेदार घूस लेना अविलंब बंद करें. मजदूर, किसान, गरीब, दलित व महादलित से बालू का पैसा लेना बंद करें, सरकारी बालू टेंडर के नाम पर अत्याचार करने वाले लोगों को आम जनता मार गिराये. साथ ही पोस्टर में यह भी लिखा गया था कि मुखबीरी करना अविलंब बंद करें. इसमें कुछ लोगों को चिह्नित किया है, जिसमें अशोक यादव, अर्जुन यादव, विनय यादव, धर्मेंद्र भुइंया, संजय प्रसाद, सत्येंद्र यादव व सुरेश मास्टर को पुलिस का दलाल बताते हुए जनता से आग्रह किया है कि इन लोगों को जन अदालत में सजा दें.