माओवादियों ने बांकेबाजार व इमामगंज में साटे पोस्टर, नक्सली संदीप यादव को बताया क्रांतिवीर और वर्ग वीर
बांकेबाजार व इमामगंज में नक्सली वाला चिपकाया गया पोस्टर शुक्रवार देर शाम तक देखा गया है. इमामगंज थाना क्षेत्र के गुड़िया बाजार सहित अन्य स्थानों पर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की ओर से पोस्टर चस्पा किया गया है.
गया जिले के शेरघाटी और इमामगंज में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता संदीप यादव उर्फ विजय यादव की मौत के 16 दिन बाद भाकपा माओवादी नक्सली संगठन द्वारा बांकेबाजार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में पोस्टर चिपकाया गया. प्रखंड के मुख्यबाजार, बांकेबाजार मंडावर नदी पुल, भलुहार मोड़, लुटुआ, नागोबार, सियरमनी, नर्सरी, आश्रम, बलथरवा, शंकरपुर, दीघासीन, बाबूरामडीह, बेलवाटांड आदि गांवों में पोस्टर चिपकाया गया. पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों ने उनकी मौत पर शोक जताया है.
जानें क्या लिखा था पोस्टर में
पोस्टर में कहा गया कि विजय यादव उर्फ संदीप यादव उर्फ रुपेश जी भारतीय क्रांतिवीर और वर्ग वीर थे. उनकी मौत का बदला मौजूदा और सामंती और औपनिवेशिक राजस्थान को उखाड़ फेंक कर लें. पोस्टर में आगे लिखा गया कि अपने ही देश की जनता पर निरंतर बमबारी करने वाली ब्राह्मणीय हिंदुत्व फासीवादी सरकार एवं उसके सुरक्षा तंत्र को कब्र दें. नक्सली नेता संदीप यादव उर्फ विजय यादव के सपने और कार्यभार नवजादी क्रांति और समाजवादी निर्माण के लिए शोषित-उत्पीड़ित जनसमुदाय उठ खड़े हों.
पुलिस ने किया पोस्टर जब्त
इधर, नक्सली वाला चिपकाया गया पोस्टर शुक्रवार देर शाम तक देखा गया है. इमामगंज थाना क्षेत्र के गुड़िया बाजार सहित अन्य स्थानों पर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की ओर से पोस्टर चस्पा किया गया है. इसमें कई बातें लिखी गयी हैं. पोस्टर के माध्यम से भाकपा-माओवादी ने लिखा है कि कॉमरेड विजय यादव उर्फ कॉमरेड संदीप उर्फ कॉमरेड रूपेश अमर रहे. भारतीय क्रांतिवीर व वर्ग वीर कॉमरेड रूपेश को लाल सलाम दिया गया है. इधर, जैसे ही नक्सलियों के द्वारा पोस्टर चस्पा करने की जानकारी पुलिस को लगी कि पोस्टरों को जब्त कर लिया गया.
Also Read: मुजफ्फरपुर में बेसहारा मरीजों का सहारा बनेगा एसकेएमसीएच, अत्याधुनिक वार्ड का किया जा रहा निर्माण
फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डुमरिया. मैगरा थाना कांड संख्या 42/ 21 के मामले में फरार आरोपित तरवाडीह निवासी डोमन यादव के पुत्र राहुल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए मैगरा थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि राहुल यादव काफी दिनों से फरार चल रहा था. इमामगंज में खरीदारी करने के लिए आने की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया. Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.