पटना के बाद अब बिहार के इस जिले में बनाया जाएगा मरीन ड्राइव ! बढ़ेगा व्यापार-मिलेगा रोजगार
Lakhisarai news: बिहार की राजधानी पटना में बने मरीन ड्राइव के बाद लखीसराय जिले में भी किऊल नदी के किनारे मरीन ड्राइव बनाए जाने की मांग उठने लगी है.
लखीसराय: बिहार की राजधानी पटना में बने मरीन ड्राइव के बाद लखीसराय जिले में भी किऊल नदी के किनारे मरीन ड्राइव बनाए जाने की मांग उठने लगी है. दरअसल, शहर में एक मात्र मुख्य सड़क रहने की वजह से जाम की समस्या से लोगों को प्रतिदिन दो चार होना पड़ता है. अब शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए नदी के किनारे मरीन ड्राइव निर्माण के लिए लोगों की मांग उठने लगी है. मरीन ड्राइव के निर्माण हो जाने से शहर के व्यवसायी भी खुशहाल हो जायेंगे. इसके साथ शहर में लगने वाली जाम से लोगों को छुटकारा मिल पायेगा.
वन-वे ट्रैफिक सिस्टम का किया गया था ट्रायल
विगत दिनों जिला प्रशासन के द्वारा प्रस्तावित वन वे ट्रैफिक सिस्टम का ट्रायल किया गया था, जिससे तीन-चार दिनों तक लोगों को जाम से काफी राहत मिली थी, लेकिन इस दौरान एक तरह से लंबी दूरी व वाहनों के द्वारा अधिक भाड़ा वसूले जाने की वजह से शहर के व्यवसायियों व अन्य बुद्धिजीवियों के द्वारा उक्त वन वे ट्रैफिक सिस्टम का जिला प्रशासन के साथ बैठक में विरोध किया गया, जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा अपना प्रस्ताव वापस ले लिया गया. वहीं अब शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए नदी के किनारे मरीन ड्राइव निर्माण के लिए लोगों की मांग उठने लगी है. मरीन ड्राइव के निर्माण हो जाने से शहर के व्यवसायी भी खुशहाल हो जायेंगे. इसके साथ शहर में लगने वाली जाम से लोगों को छुटकारा मिल पायेगा.
मरीन ड्राइव निर्माण से मिलेंगे रोजगार के अवसर
मरीन ड्राइव निर्माण से रोजगार का भी गरीब लोगों को अवसर मिल जायेगा. मरीन ड्राइव निर्माण के लिए कई वर्ष से बुद्धिजीवियों द्वारा मांग उठायी जा रही है, लेकिन जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण इस और पहल नहीं हो रहा है. लोगों का मानना है कि कवैया मोड़ से लेकर नगर परिषद स्थित छगनलाल घाट पर मरीन ड्राइव के निर्माण होने से लोगों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. मरीन ड्राइव होकर पैदल या बाइक से लोगों का आवागमन हो सकते हैं.
जदयू के नेता विनोद कुशवाहा बोले…
मरीन ड्राइव के निर्माण हो जाने से शहर की सुंदरता के साथ-साथ लोगों की आवागमन में हो रही परेशानी भी कम हो जायेगी. वहीं, शहर के व्यवसायी पवन कुमार ने कहा कि मरीन ड्राइव के निर्माण हो जाने से लोगों को आवागमन की सुविधा हो जायेगी. इस पर स्थानीय सांसद एवं विधायक द्वारा पहल किया जाना चाहिए.
-
मरीन ड्राइव हो जाने से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल पायेगा. शहर में जाम की समस्या के कारण अधिकारियों को समय पर बैठक आदि में भाग लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है- रीमा कुमारी, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण
-
मरीन ड्राइव का मांग लोगों द्वारा वर्षों से किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा पहल नहीं किये जाने के कारण मरीन ड्राइव का निर्माण नहीं हो रहा है- सुबीन वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय कनौजिया सोनार महापरिवार