हाजीपुर में मकर संक्रांति को लेकर बाजार गुलजार, यहां सेल्फी व पतंगबाजी पर लगी रोक
Makar Sankranti: बाजार में चूड़े की कई बेहतर वेरायटी उपलब्ध होने के बाद भी स्थानीय स्तर पर कुटे चूड़े की डिमांड आज भी बढ़ती जा रही है. शहर में जगह-जगह सजी दुकानों पर सुबह से ग्राहकों की भीड़ लगी है. दुकानों पर खरीदारी को लेकर लोगों की कतार लगी रही.
हाजीपुर. बिहार के हाजीपुर में मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में काफी चलह पहल है. कड़ाके की ठंड में भी चुड़ा, गुड़, तिलकुट, लाई और सब्जियों के बाजार गर्म है. शहर में जगह-जगह सजी दुकानों पर सुबह से ग्राहकों की भीड़ लगी है. महंगाई के बावजूद लोग जमकर खरीदारी कर रहे है. शुक्रवार को भी शहर के गुदरी बाजार एवं अन्य सब्जी मंडियों में सब्जियों की खरीदारी को लेकर दिनभर लोगों की कतार लगी रही. काफी संख्या में खरीदारों के जुटने से विक्रेताओं ने सभी सब्जियों की कीमत में प्रति किलो 10 से 15 रुपये का इजाफा कर दिया है. खरमास के कारण पिछले एक महीने से मंद पड़े बाजार में रौनक लौटने से व्यावसायी वर्ग में उत्साह है.
पतंगों की दुकानों पर उमड़ी बच्चों व युवाओं की भीड़
मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी का आलम देखते बनता है. जाहिर है कि इस मौके पर पतंग का क्रेज सर चढ़कर बोलने लगता है. कुछ ऐसा ही नजारा इस बार भी देखने को मिल रहा है. शहर के विभिन्न बाजारों में सजायी गयी पतंगों की दुकानें दिन भर गुलजार दिखीं. शहर के नाना चौक, गुदरी रोड, मस्जिद चौक, राजेंद्र चौक, सिनेमा रोड, अनवरपुर चौक, स्टेशन चौक, पासवान चौक समेत अन्य और बाजारों में सजीं रंग-बिरंगी पतंग बच्चों और युवाओं को अपनी और खींच रही थी. इन दुकानों पर पतंग खरीदने वालों की भीड़ बता रही थी की आज भी पतंगबाजी का क्रेज कायम है.
Also Read: बिहार में मकर संक्रांति कल, दही-चूड़ा और तिलकुट से बाजार गुलजार, उदया तिथि में त्योहार मनाने का है विधान
नदी-तालाब व पुलों पर सेल्फी व पतंगबाजी पर रोक
मकर संक्रांति के अवसर पर नदी घाटों पर स्नान-दान को जुटने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और पतंगबाजी के दौरान संभावित आकस्मिक घटनाओं के मद्देनजर प्रशासन ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है. नदी घाटों पर निजी व सवारी नावों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है. साथ ही महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बने पीपा पुल, पुराना गंडकपुल, नया गंडकपुल समेत अन्य पुलों और नदी के बीच बने बालू के टीलों पर पतंगबाजी करने और सेल्फी लेने पर पाबंदी लगायी गयी है.