Bihar News: बंगाल और आंध्र प्रदेश के आम से सजा बाजार, दूधिया मालदह का अभी करना होगा इंतजार
भागलपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर व गंगा पार के कई अन्य जिलों के लोकल दूधिया मालदह आम पूरे देश में बेहतर स्वाद के लिए जाते जाते हैं. आम खाने वाले शौकीनों के शौक को पूरा करने के लिए कारोबारियों द्वारा मांग के अनुसार आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र व बंगाल से आम मंगाया जा रहा है.
गया. गर्मी का सीजन शुरू होते ही आम की बिक्री भी शुरू हो जाती है. इस बार भी आम से बाजार सज गया है. हालांकि, वर्तमान में जो आम बिक रहा है, उसमें स्वाद नहीं है. जानकारों का मानना है कि हाजीपुर व भागलपुर के मालदह आम के स्वाद बेहतर होते हैं. इसकी मांग भी काफी होती है. लेकिन, इस बार यह लोकल मालदह आम इस माह के अंत तक आने की उम्मीद है. भागलपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर व गंगा पार के कई अन्य जिलों के लोकल दूधिया मालदह आम पूरे देश में बेहतर स्वाद के लिए जाते जाते हैं.
मालदह आम जल्द ही बाजार में आने की उम्मीद
आम खाने वाले शौकीनों के शौक को पूरा करने के लिए कारोबारियों द्वारा मांग के अनुसार आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र व बंगाल से आम मंगाया जा रहा है. हालांकि, बेस्वाद होने के कारण इसकी मांग काफी कम है. केदारनाथ फल विक्रेता दुकानदार संघ के मो मेहताब आलम ने बताया कि इस माह के अंत तक मालदह आम बाजार में आ जाने की उम्मीद है. बंबइया, दशहरी व अन्य सभी किस्म के आम भी इस माह के अंत तक बाजार में आ जायेंगे. उन्होंने बताया कि अधिकतर लोग मालदह आम के आने के इंतजार में वर्तमान में बिक रहे आम की खरीदारी नहीं कर रहे हैं. मांग कम होने से बंगाल व आंध्रप्रदेश का आम काफी कम मात्रा में मंगाया जा रहा है.
Also Read: देश के बड़े राज्यों में भाषा विषयों की पढ़ाई पर सबसे ज्यादा खर्च कर रहा बिहार, सबसे अधिक संस्कृत पर खर्च
उपज कम होने से कीमत पर भी पड़ रहा असर
मालदह आम के थोक कारोबारी छोटू कुमार ने बताया कि इस बार आम की उपज कम हुई है. महंगी खरीदारी होने से बाजार में महंगे दाम में आम बेचे जा रहे हैं. थोक बाजार में बंगाल व मद्रास के आम 35 से 40 रुपये प्रति किलो व खुदरा बाजार में 50 से 75 रुपये प्रति किलो की दर से बेचे जा रहे हैं. वहीं, आंध्र प्रदेश के आम का दाम खुदरा बाजार में 80 से 100 रुपये प्रति किलो है.