11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: भांजे के साथ फरार 2 बच्चों की मां 4 महीने बाद लौटी घर, पति ने नहीं दी एंट्री तो जानिए क्या किया…

Bihar News: भागलपुर के सुल्तानगंज में दो बच्चों की मां अपने भांजे के साथ फरार हो गयी. लेकिन 4 महीने के बाद उसे अपने बच्चे की याद आने लगी और वो वापस अपने घर लौट आयी. लेकिन यहां अब उसके लिए सबकुछ पहले की तरह नहीं बचा था. उसे पति ने जब घर आने की अनुमति नहीं दी तो जानें क्या हुआ..

Bihar News: इन दिनों परिवार को जोड़कर रखना बड़ा चैलेंज बन चुका है. आए दिन ऐसी घटना सामने आ रही है जहां शादी-शुदा महिला या पुरूष अपने रिश्ते को कलंकित करके घर से भाग जाते हैं और किसी गैर के साथ जीवन बिताने का फैसला ले लेते हैं. पिछले दिनों गया और खगड़िया में मामी-भांजे के रिश्ते दागदार हुए और अब भागलपुर के सुल्तानगंज में भी ऐसी ही घटना के कारण हाई वोल्टेज ड्रामा लोगों ने देखा.

दो बच्चे की मां भांजे के साथ फरार

प्यार के नाम पर रिश्ते को दागदार करने का एक मामला सुलतानगंज के मिरहट्टी गांव में सामने आया है. जहां दो बच्चे की मां को अपने ही भांजा से प्यार हो गया. बताया जा रहा है कि काफी दिनों तक दोनों छुप-छुप कर मिलते रहे. फिर भांजे ने प्रेमिका बनी अपनी मामी से वादा किया वो सारी जिंदगी अपने साथ रखेगा. ऐसा वचन देकर वह मामी को साथ लेकर फरार हो गया. महिला दोनों बच्चों व घर को छोड़कर रातों-रात भांजा के साथ निकल गयी.

4 महीने बाद लौटी महिला..

इसके बाद पति और बच्चे महिला को ढूंढते रह गये. तभी पति को जानकारी मिली की भांजा के साथ पत्नी फरार हुई है. इधर महिला को जब अपने पुत्र की याद आयी तो चार माह बाद वह लौट गयी. जहां महिला को पति ने घर में प्रवेश से रोक दिया. जिसके बाद महिला ने घर के आगे जमकर हंगामा किया. हंगामा के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. महिला ने कहा कि वह अपनी मर्जी से घूमने गयी थी. मेरा घर है. हम यहीं रहेंगे. किसी भी हाल में घर छोड़कर नहीं जायेंगे.

Also Read: बिहार : पति ने मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया, टीचर बनते ही बच्चे व पति को छोड़ घर से चली गई पत्नी
पति ने क्या कहा..

इधर, पति ने ग्रामीणों के सामने कहा कि महिला पर अब भरोसा नहीं रह गया है. जो बच्चों को छोड़कर दूसरों के साथ जा सकती है. आगे कुछ भी कर सकती है. इसीलिए इसको अब घर में नहीं रहने देंगे. इस विवाद को सुलझाने के लिए आसपास के जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी मौके पर पहुंचकर समझौता कराने के प्रयास में जुटे हैं.

गया, खगड़िया और सीवान की घटना

गौरतलब है कि पिछले दिनों गया में एक घटना घटी थी जहां मामी के प्यार में पागल होकर भांजे ने मामा का कत्ल कर दिया था. उसके बाद जब मामी ने शादी करने का दबाव बनाया तो उसे भी मार डाला. सिवान और खगड़िया से भी ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें रिश्ते दागदार हुए.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें