कैमूर में दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर ससुराल से निकाला

Bihar: शहर के वार्ड नंबर 15 पठान टोली की रहने वाली एक विवाहिता को दहेज की रकम नहीं मिलने पर मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया गया.

By Prashant Tiwari | September 15, 2024 10:03 PM

शहर के वार्ड नंबर 15 पठान टोली की रहने वाली एक विवाहिता को दहेज की रकम नहीं मिलने पर मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया गया. दो माह के पेट से रही विवाहिता का जबर्दस्ती गर्भपात करा दिया गया. इधर, विवाहित के आवेदन पर पुलिस ने उसके सास और ससुर को उत्तरप्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया.

शादी के समय मांगे अतिरिक्त तीन लाख रुपये

इस संबंध में पठान टोली की विवाहिता नेहा खातून पति तरबेज खां ने मई में पुलिस को दिये आवेदन में कहा था कि मेरा निकाह दिसंबर 2023 में वाराणसी के मछोदरी थान के सलेमपुरा मछोदरी मुहल्ले के रहने वाले तरबेज खां पिता कलीम बेग से भभुआ के गुलजार वाटिका से हुआ था. लेकिन, शादी समारोह में पति और उनके परिजन पांच लाख रुपये तथा बुलेट मोटरसाइकिल खरीदने के लिए तीन लाख रुपये की मांग करने लगे.

पैसे के लिए करने लगे मारपीट

किसी तरह रिश्तेदारों के समझाने बुझाने पर तीन लाख रुपये देने के बाद विदाई कराने को तैयार हुए. जबकि, हमारे पिता ने दहेज में अपने सामर्थ्य के अनुसार पहले ही बहुत सामान और नकदी दिया था. जब मैं ससुराल पहुंची तो पति सहित उनके परिजन ताना मारने लगे कि इसके बाप ने पांच लाख रुपये नहीं दिया है, पैसा मंगवाओ, फिर इन लोगों ने पांच लाख रुपये को लेकर मुझे प्रताड़ित किया और मेरे साथ मारपीट करने लगे.

पांच लाख रुपये मंगवाओ, नहीं तो गर्भपात करा दूंगा

इससे तनाव में रहने से मैं बीमार हो गयी. इसके बाद मैं गर्भवती हो गयी. इसकी सूचना पति को दी, तो उसने कहा कि अपने बाप से पांच लाख रुपये मंगवाओ, नहीं तो गर्भपात करा दूंगा, जिसके बाद पंचायती भी हुई. बावजूद इसके लोग दहेज की मांग पर अड़े रहे. फिर जबर्दस्ती दवा खिलाकर मेरा गर्भपात भी करवा दिया.

पुलिस कर रही कार्रवाई

सके बाद मैं काफी बीमार हो गयी, तो सभी लोग मार्च 2024 में चार चक्का गाड़ी से मुझे मेरे मायके भभुआ में छोड दिये. मैं बीमारी की हालत में पिता के पास पहुंची और सारी बात बतायी. इसके बाद पिता रिश्तेदारों के साथ मेरे ससुराल पहुंच कर ससुराल वालों से बहुत आरजू मिन्नत किये. लेकिन, ये लोग बगैर पांच लाख रुपये लिये मुझे रखने से इन्कार कर दि और मेरा सारा सामान तथा मेरे चिकित्सीय जांच का पेपर भी वापस नहीं किया. इधर, इस मामले में पुलिस ने रविवार को विवाहिता के ससुर कलीम बेग और सास फरीदा खां को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई को ले मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले गयी.

ये भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर अपना रुख साफ करें नीतीश और चिराग, कांग्रेस सांसद ने दिया अलटीमेटम

Next Article

Exit mobile version