20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा में फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव, मायकेवालों ने दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप, पति गिरफ्तार

Bihar News: घटना के पूर्व संध्या काल विकास का पत्नी से विवाद हुआ था. रात में परिवार के सभी सदस्दयों को भोजन करा कर सरिता अपने घर में सोने चली गयी. इसके बाद सुबह में महिला का शव फंदे पर झूलता हुआ मिला.

दरभंगा के बहेड़ी थाना क्षेत्र के चिल्हा दिलावरपुर में विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. विकास कुमार केशरी की पत्नी सरिता देवी का शव बंद कमरे में फंदे से लटका बरामद किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का गेट तोड़ साड़ी के फंदे से लटकी सरिता की लाश को नीचे उतारी. इसी बीच मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया. मृतका के परिजनों के अनुसार पति से सरिता की कहासुनी हुई थी. इसी आक्रोश में उसने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली, जबकि मृतका के पिता उमेश साह ने दहेज के लिए प्रताड़ना की बात कही है. थनाध्यक्ष को प्राप्त आवेदन में साह ने दहेज प्रताड़ना में हत्या के मामले में विवाहिता के पति विकास कुमार, ससुर जगदीश केशरी एवं सास उम्दा केशरी को आरोपित किया है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि घटना के पूर्व संध्या काल विकास का पत्नी से विवाद हुआ था. रात में परिवार के सभी सदस्दयों को भोजन करा कर सरिता अपने घर सोने चली गयी. सुबह सरिता का कमरा बंद देख पुलिस को सूचित करते हुए कमरे का दरवाजा तोड़ सरिता का शव फंदे से उतारा गया. बता दें कि मनीगाछी थाना क्षेत्र के बाजितपुर निवासी उमेश साह की पुत्री सरिता की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व हिन्दू रीति से चिल्हा के विकास केशरी से हुई थी. मृतका गर्भवती बतायी जा रही है. पुलिस ने मृतका के पति विकास केसरी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.

Also Read: बेतिया में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, हाथ में था सुसाइड नोट, बहन के देवर से की थी लव मैरिज
झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत

बिरौल थाना क्षेत्र के मोरवारा कौआ खोन की अग्नि पीड़िता संजन देवी की मौत स्थानीय पीएचसी में इलाज के क्रम में हो गयी. महिला के पति मोहन पासवान को जख्मी हालत में प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच भेज दिया गया. मृतका के भाई प्रमोद पासवान का बयान पुलिस ने दर्ज किया है. मृतिका के भाई पासवान ने करंट लगने से संजन के झुलस जाने की बात कही है. कहा कि बचाने के क्रम में उसके पति मोहन भी जख्मी हो गये. इस संबंध में थनाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें