21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बच्‍चों की मां को हुआ तीन बच्‍चों के पिता से इश्‍क, गांववालों ने पकड़ा तो मुखिया जी ने करा दी शादी

विनय और शर्मिला दोनों पहले से ही रिश्तेदार हैं. अब दोनों पति-पत्नी भी हो गये हैं. पूरे मामले पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार कहते हैं कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, किसी भी पक्ष से कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

नवादा. नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा गांव में दो बच्चों की मां कर तीन बच्चों के पिता से इश्क हो गया. दोनों एक दूसरे से छुप-छुप कर मिलने लगे. गुरुवार को गांववालों ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया. फिर क्या था पंचायत बैठी और गांववालों की राय से मुखियाजी ने दोनों को मंदिर में शादी करा दी. शादी नारदीगंज स्थित धनियावां रोड के किनारे शिव मंदिर में हुई. पूरा गांव इस शादी के गवाह बना. विनय और शर्मिला दोनों पहले से ही रिश्तेदार हैं. अब दोनों पति-पत्नी भी हो गये हैं. पूरे मामले पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार कहते हैं कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, किसी भी पक्ष से कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

शादी समारोह में हुई थी पहली मुलाकात 

मिली जानकारी के अनुसार, प्रमिका शर्मिला देवी की कहुआरा के रहने वाले अवधेश कुमार से हिन्दू रीति-रिवाज के साथ शादी हुई थी. शर्मिला देवी एक बेटे और एक बेटी की मां हैं, जबकि प्रेमी सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के नक्सेना जरहरिया गांव का रहने वाला विनय कुमार है. विनय तीन बच्चों का पिता है. विनय का ससुराल अकबरपुर थाने के पैजुना गांव में है. उस पत्नी से उसे दो बेटे और एक बेटी है. दोनों की मुलाकात पहली बार नवादा की एक शादी समारोह में हुई थी. यहीं पर दोनों की आंखें चार हुई थी. इस शादी समारोह हुई मुलाकात के बाद से ही अवधेश की पत्नी शर्मिला देवी अपने प्रेमी से न केवल बातें करती रही, बल्कि दोनों का चोरी छिपे मिलना जुलना जारी रहा.

गुजरात में नौकरी करता है शर्मिला का पति

शर्मिला का पति गुजरात में रहकर काम करता है. पत्नी के इस अवैध प्रेम-प्रसंग की भनक उसके पति को नहीं लग पायी. इस बीच, विनय कुमार रात के अंधेरे में शर्मिला से मिलने उसके घर पहुंच गया. वहां गांव वाले ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया. गांववालों ने पहले तो विनय कुमार की जमकर पिटाई की, उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के आधार पर एएसआई शिवनन्दन सिंह पुलिस जवानों के साथ कहुआरा गांव पहुंचे. दोनों को लेकर नारदीगंज थाना लाये. गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को बॉन्ड बनाकर छोड़ दिया.

गांववालों ने बैठा दी पंचायत

थाने से वापस आने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ. गांव के लोगों ने दोनों को जबरन शिव मंदिर पर बुलाया. वहां पंचायत हुई और विनय कुमार और प्रेमिका शर्मिला देवी की शादी करा दी गयी. शादी के दौरान शर्मिला रोती रही, लेकिन किसी को उससे हमदर्दी नहीं थी. पंचायत में मुखिया दिनेश कुमार समेत गांव के कई लोग शामिल हुए. शादी करने के बाद शर्मिला को लेकर विनय अपने गांव जरहहिया के बदले कहीं और चले गये. इधर, इस पूरी घटना की जानकारी मिलने के बाद उर्मिला का पति अवधेश कुमार गुजरात से अपने गांव के लिए चल चुका है. विनय के परिजन भी इस शादी से चिंतित और परेशान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें