Loading election data...

पश्चिम चंपारण में दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता को मार डाला,पुलिस को देख अधजला शव छोड़कर भागे परिजन

Bihar Crime News: मृतका के कमर से ऊपर का हिस्सा चेहरे तक बुरी तरह से जला हुआ था. ससुरालवालों ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को आनन-फानन में घर से करीब एक किलोमीटर दूर एक जंगल में जला दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2022 9:57 PM

पश्चिम चंपारण के गोपालपुर थाना क्षेत्र के घोघा कबिलसवा गांव में मंगलवार को एक विवाहिता की हत्या कर शव को जलाने का मामला प्रकाश में आया है. गोपालपुर पुलिस ने गांव से करीब एक किलोमीटर दूर एक जंगल से विवाहिता की अधजला शव बरामद किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. मृत विवाहिता की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के कबिलसवा गांव निवासी दिघंबर साह की पत्नी नेहा देवी (30) के रूप में हुई है. मृतका के कमर से ऊपर का हिस्सा चेहरे तक बुरी तरह से जला हुआ था. ससुरालवालों ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को आनन-फानन में घर से करीब एक किलोमीटर दूर एक जंगल में जला दिया.

मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की

मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की. अधजला पांव और बिछि‍या देख परिवारवालों ने मृतका की पहचान की. बता दें कि विवाहिता के मायके वालों को मंगलवार की सुबह एक रिश्तेदार से फोन के जरिए घटना की जानकारी मिली. इसके बाद विवाहिता के माता-पिता समेत अन्य रिश्तेदार गोपालपुर थाना पहुंच गए. मायके वाले पुलिस के साथ ज़ब विवाहिता के ससुराल के घर पहुंचे तो घर में ताला बंद मिला. इसके बाद एएसआई सूबेलाल दास व अन्य पुलिसकर्मी मायके पक्ष के लोगों के साथ शव को ढूंढने शमशान घाट की तरफ निकल गए, जहां घर से एक किलोमीटर दूर एक जंगल में महिला का अधजला शव मिला. पांव एवं बिछिया से मृतका की पहचान स्‍वजनों ने की.

मृतका के परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट व डीएनए टेस्ट से ही वास्तविकता का खुलासा हो सकेगा. मृतका के परिजनों से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वर्ष 2012 में हुई थी महिला की शादीबताया जा रहा है कि पूर्वी चंपारण के रक्सौल आश्रम रोड निवासी उमेश प्रसाद की पुत्री नेहा देवी की शादी पश्चिम चंपारण के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलसवा गांव निवासी स्व. शम्भू साह के पुत्र दिघंबर साह से हुआ था.

Also Read: गोपालगंज में एसबीआइ के सीएसपी संचालक को बंधक बनाकर सवा लाख की लूट, पांच अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप

मृतका के पिता उमेश प्रसाद ने बताया कि विवाह के बाद से ही नेहा को ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे. जिसे लेकर पूर्व में मृतका ने गोपालपुर थाना में पति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी और वह जेल भी गया था.पहली पत्नी के रहते दिघम्बर ने की है दूसरी शादीबताया जाता है कि दिघम्बर साह ने पहली पत्नी नेहा के रहते हुए दूसरी शादी की है. उसकी दूसरी शादी वर्ष 2017 में नेपाल के भिस्वा निवासी भोला साह के पुत्री से हुई है. पहली पत्नी से संतान नहीं है, वही दूसरी पत्नी से दिघंबर को दो संतान हैं.

Next Article

Exit mobile version