Loading election data...

Purnia Murder: पूर्णिया में विवाहिता की गला घोंट कर हत्या, केस दर्ज

Purnia Murder case: मायके से एक लाख रुपये व फर्नीचर नहीं मिलने पर महिला को उसके पति ने गला घोंट कर मार डाला. घटना के बाद ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2023 12:29 AM
an image

पूर्णिया. मायके से एक लाख रुपये व फर्नीचर नहीं मिलने पर महिला को उसके पति ने गला घोंट कर मार डाला. मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर यह आरोप लगाया है. घटना सिंघिया पंचायत के वार्ड-पांच पटना रहिका गांव की है. घटना के बाद ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं. मृतका रंजना देवी (22) श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के खोखा दक्षिण पंचायत के उड़ेला बाड़ी गांव निवासी स्व जगदीश शर्मा की पुत्री थी.

मृतका की मां ने दी पुलिस को घटना की जानकारी

बुधवार की सुबह ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मृतका की मां रेखा देवी जब बेटी की ससुराल पहुंची तो पुत्री रंजना देवी को मृत पाया. इसके बाद मृतका की मां ने चंपानगर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया.

दहेज के लिए करता था प्रताड़ित

मृतका की मां ने बताया की उनकी बेटी रंजना देवी की शादी आठ महीने पूर्व सिंघिया पंचायत के वार्ड-पांच पटना रहिका गांव निवासी बृजेश शर्मा से हुई थी. मां रेखा देवी ने थाने को दिये आवेदन में बताया कि शादी के बाद से ही रंजना का पति बृजेश शर्मा दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करता था. इससे पहले भी कई बार मारपीट की घटना सामने आई है.

मायके से 1 लाख रूपया लाने को कहा

घटना की रात भी विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि आरोपित बृजेश शर्मा पक्का मकान बना रहा था, जिसके लिए उसे रूपयों की जरूरत थी. वह पत्नी से एक लाख रुपये मायके से लाने को कह रहा था. इसी विवाद में रंजना की पहले पिटाई की फिर गले में रस्सी का फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी.

तीन लोगों पर है हत्या का आरोप

चंपानगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि मृतका की मां ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. पति बृजेश शर्मा , भैंसुर अर्जुन शर्मा व सास उर्मिला देवी उर्फ उम्दा के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Exit mobile version