Loading election data...

बिहार: पिछले दो दिनों में मार दी गयी पांच विवाहिताएं, कहीं दहेज तो कहीं पति का अवैध संबंध बना मौत का कारण

बिहार के पांच जिलों में नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत होने की सूचना आ रही है. अररिया, नालंदा, कैमूर, पश्चिमी चंपारण व सीवान में हत्या की ये वारदातें हुई हैं. सभी पांच मामले में परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ स्थानीय थानों में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करा दी है.

By Ashish Jha | August 16, 2023 6:52 PM

पटना. बिहार के पांच जिलों में नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत होने की सूचना आ रही है. अररिया, नालंदा, कैमूर, पश्चिमी चंपारण व सीवान में हत्या की ये वारदातें हुई हैं. सभी पांच मामले में परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ स्थानीय थानों में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करा दी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. सभी पांच मामलों में पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपितों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है.

1. अररिया: दहेज के लिए जमीला की ले ली जान

अररिया के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे घूरना थाना के पथरहा पंचायत की वार्ड संख्या 06 में मंगलवार की देर रात 25 वर्षीय विवाहित महिला की हत्या कर दी. घूरना पुलिस ने बुधवार को शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. घटना के बाद मृतका के मायके वालों ने घूरना थाना पहुंचकर पति, सास व ससुर सहित अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी. घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सास को गिरफ्तार कर लिया. मृतक महिला पथराहा वार्ड संख्या 06 निवासी 25 वर्षीय जमीला खातून उर्फ चुन्नी है. पथराहा पंचायत के वार्ड 06 निवासी मो शकील की शादी सुपौल जिले के बलवा बाजार थाना अंतर्गत कुशहर निवासी जमीला खातून चुन्नी से हुई थी. मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से अक्सर दहेज में बाइक की मांग की जा रही थी. जो नहीं देने पर लगातार मारपीट व प्रताड़ित किया जा रहा था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका की सास जहीरा खातून को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित पति शकील सहित सभी परिजन फरार है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि दहेज को लेकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करते हुए मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा गया है.

2. कैमूर: पांच लाख नहीं देने पर कर दी नवविवाहिता की हत्या

भभुआ सदर के शहर के वार्ड 17 चमनलाल तालाब के समीप संदिग्ध परिस्थिति में चार महीने पहले ब्याही गयी महिला का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया है. मृतका की मां ने दामाद व ससुराल वालों के खिलाफ बेटी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए सदर थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपित पति वार्ड 17 निवासी गुड्डू खरवार को गिरफ्तार कर लिया है. मृत महिला वार्ड 17 निवासी गुड्डू खरवार की पत्नी खुशबू कुमारी थी. इस मामले में मृतका की मां यूपी के चंदौली जिला अन्तर्गत थाना क्षेत्र के कंदवा के चिरईगांव निवासी अशोक खरवार की पत्नी पुष्पा देवी ने सदर थाने में दामाद गुड्डू खरवार, ससुर महेंद्र खरवार, भैंसुर संदीप खरवार व सास मीना देवी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. बताया है कि इस साल के मई में अपनी बेटी 20 वर्षीय खुशबू कुमारी की शादी महेंद्र खरवार के बेटे गुड्डू खरवार से क्षमता के अनुसार उपहार देकर करायी थी. लेकिन, शादी के बाद से बेटी को दामाद व ससुराल के लोग पांच लाख रुपये और बाइक दहेज में देने को लेकर प्रताड़ित और मारपीट करने लगे. वह दहेज देने में सक्षम नहीं थी. इसी बीच 14 अगस्त को संध्या पांच बजे सूचना मिली कि उसकी बेटी की मौत हो गयी है. इस मामले में सदर थाना अध्यक्ष रामानंद मंडल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है. फिलहाल, मृतक की मां के आवेदन पर केस दर्ज करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

3. नालंदा: दहेज में पांच लाख नहीं दिया तो रस्सी से गला घोंटकर मार डाला

नालंदा के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सुहावनपुर सूढ़ी गांव में पांच लाख रूपये की खातिर एक विवाहिता की ससुराल वालों ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर घर छोड़कर फरार हो गया. मृतका इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सुहावनपुर सूढ़ी गांव निवासी सिकंदर कुमार की पत्नी शिवानी कुमारी बतलायी जाती है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल से मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में नालन्दा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी मृतका के भाई बीरू कुमार ने इस्लामपुर थाने में मृतका के पति सिंकदर कुमार , ससुर विरजू साव,समेत नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि विगत तीन माह पूर्व बहन शिवानी कुमारी की इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सुहावनपुर सूढ़ी गांव निवासी विरजू साव के पुत्र सिकंदर कुमार से प्रेम प्रसंग का मामला काफी दिनों से चल रहा था. तीन माह पूर्व दोनों ने अपनी रजामंदी से शादी की थी. शादी के बाद हमारी बहन के ससुराल वाले पांच लाख रुपये दहेज के तौर पर मांगने लगे. पांच लाख रूपये नहीं देने पर बहन को ससुराल वालों ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर उसके शव को घर पर ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन करने में लगी हुई है.

4. चंपारण: गला दबाकर विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार

पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज नगर के आर्य समाज मंदिर रोड वार्ड संख्या 13 में एक विवाहिता की गला दबा हत्या कर दी गयी है. मृतक की पहचान नगर के वार्ड संख्या 13 निवासी सुजीत कुमार की पत्नी ममता देवी 25 वर्ष है. ममता की हत्या के आरोप में उसके पति सुजीत कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है. साथ ही उसके पति सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के पीछे मृतक के पति का अवैध संबंध बताया जा रहा है. घटना की हर पहलू की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के पिता बेतिया जिला के अहवर बैधनाथ पुर गांव निवासी संजय कुमार के आवेदन पर एफआइआर दर्ज की गई है. एफआइआर में उसने मृत विवाहिता के पति सुजीत कुमार, स्वसूर विनोद कुमार समेत अन्य लोगों को नामजद कराया है. एफआइआर में बताया है कि ममता की शादी सात वर्ष पूर्व सुजीत कुमार से हुई थी. उनके दांपत्य जीवन से एक पांच साल का बच्चा भी है. इधर कुछ दिनों से विवाहिता का पति सुजीत कुमार का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर ममता हमेशा विरोध करती थी. विरोध पर सुजीत उसे मारता पीटता था. जिसके वजह से वह दो साल से मायके में थी. इधर एक दिन पहले वह अपने ससुराल आई थी. मंगलवार की रात सुजीत नशे में आया और ममता का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

5. सीवान: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत

सीवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के बेलौर गांव में मंगलवार की देर रात संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत हो गयी. मृतका बेलौर गांव निवासी रितेश सिंह की पत्नी सविता देवी (38) वर्ष थी. मौत किन कारणों से हई है, इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने के बाद जब मौके पर पहुंच कर जांच किया गया, तो मृतका को ससुराल पक्ष वाले अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसआइ गणेश चौहान ने आसपास के लोग से जानकारी लिया. पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया ससुराल पक्ष के लोगों के मौके पर न रहना, अंतिम संस्कार की तैयारी करना, मायके वालों को सूचना न देना, बिना बताये अंतिम संस्कार को ले जाना, पुलिस को सूचना दिये बैगर इलाज कराना सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इसकी सूचना मायके वालों को फोन पर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे मायके वालों ने शव की शिनाख्त किया. ग्रामीणों ने बताया की मृतका के घर पूजन का पूर्णाहूति व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित था. इस संबंध में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों का आवेदन पुलिस को मिला है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.

Next Article

Exit mobile version