बिहार विधानसभा में दूसरे दिन मार्शल आउट, तस्वीरों में देखें कैसे सदन के बाहर लाये गये माले विधायक
विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मसले पर गुरुवार को हंगामा कर रहे माले विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मार्शल आउट करवा दिया. सदन में लगातार दूसरे दिन ऐसा नजारा देखने को मिला. इसके पहले बुधवार को एआईएमआईएम के विधायकों को मार्शल आउट किया गया था.
![बिहार विधानसभा में दूसरे दिन मार्शल आउट, तस्वीरों में देखें कैसे सदन के बाहर लाये गये माले विधायक 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/b600d2f8-6391-4b2c-ad49-f4a582b4a840/11.jpg)