भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज कैंपस में मारवाड़ी पाठशाला समिति के वित्त समिति की ओर से महिला विंग भवन में छात्राओं को व्यावसायिक कोर्स की पढ़ाई शुरू की जायेगी. बीएड सहित कई व्यावसायिक कोर्स शुरू करने की कवायद विवि में शुरू कर दी गयी है. शनिवार को वित्त समिति के सदस्य कुलपति प्रो. जवाहर लाल से उनके कार्यालय में मिले. महिला विंग भवन में व्यावसायिक कोर्स शुरू करने पर वित्त समिति के सदस्यों ने सहमति प्रदान की है.
वीसी ने कहा कि बीएड सहित अन्य व्यावसायिक कोर्स शुरू करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इस दिशा में तेजी से काम किया जायेगा. मारवाड़ी कॉलेज कैंपस में वित्त समिति की ओर से महिला विंग के लिए भवन तैयार कराया गया है, लेकिन समिति के सदस्य नये भवन का उपयोग छात्राओं के लिए स्वतंत्र इकाई के रूप में करना चाहते थे. इससे भवन का उपयोग नहीं हो पा रहा है. हालांकि महिला विंग को शुरू करने के लिए शिक्षा विभाग व विवि प्रशासन के बीच पत्राचार भी हुआ था.
विवि के अधिकारी ने कहा कि एक कॉलेज कैंपस में दूसरा कॉलेज संचालित नहीं किया जा सकता है. यह नियम व परिनियम के खिलाफ है. छह दिन पूर्व वीसी मारवाड़ी कॉलेज का निरीक्षण करने गये थे. छात्राओं के लिए बनाये गये महिला विंग भवन को देखा. उसी समय भवन में छात्राओं के लिए व्यावसायिक कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया था. वीसी से मिलने वालों में समिति के अध्यक्ष सज्जन किशोरपुरिया, महामंत्री राम गोपाल पोद्दार, एमबीए विभाग के पूर्व निदेशक प्रो पवन कुमार पोद्दार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.