पटना: स्कूल में छात्राओं के साथ हेडमास्टर करता था ऐसा काम, पोल खुलने पर ग्रामीणों ने चप्पल व डंडों से पीटा..
पटना से सटे मसौढ़ी में एक स्कूल के हेडमास्टर के ऊपर छात्राओं से अश्लील हरकतें और छेड़खानी करने का आरोप लगा. एक छात्रा ने इसकी शिकायत अपनी मां से कर दी जिसके बाद केस दर्ज हुआ और कई छात्राओं के अभिभावक जुट गए और हेडमास्टर की जमकर पिटाई कर दी.
Bihar Crime News: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में छात्राओं से अश्लील हरकत की शिकायत पर नगर के एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार आजाद को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर चप्पल व डंडे से पीटा. शनिवार सुबह सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने विद्यालय में तोड़-फोड़ भी की. इस दौरान प्रधानाध्यापक ग्रामीणों से बचने के लिए इधर-उधर भागते रहे. इस बीच सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों के चंगुल से निकाल अनुमंडल अस्पताल में ले गयी. जहां से उपचार के बाद हेडमास्टर को पुलिस थाना लेकर गयी.
छात्राओं ने की शिकायत
इधर विद्यालय परिसर में मौजूद ग्रामीणों के अलावा उसमें पढ़ने वाली दर्जन भर छात्राएं रो रोकर प्रधानाध्यापक की करतूत लोगों को बता रही थीं. सातवीं और आठवीं की दर्जनों छात्राओं ने प्रधानाध्यापक पर बीते दो वर्षों से उनके साथ की जा रही अश्लील हरकत सबके सामने बताया. बताया जाता है आरोपित प्रधानाध्यापक की पत्नी भी इसी विद्यालय में शिक्षिका हैं.
क्या है प्रधानाध्यापक पर आरोप?
निशियावां गांव के रहने वाले अविनाश कुमार आजाद वर्तमान में वह प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित रहते हैं. विद्यालय की दर्जनों छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापक उन्हें कई बार विद्यालय के कार्यालय और कमरे में बहाने से बुलाकर उनके साथ अश्लील हरकत करते थे. विरोध जताने पर विद्यालय से नाम काट देने की धमकी देते थे. एक छात्रा ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने अपनी हद पार कर दी और विद्यालय के शौचालय के पास खड़े होकर बुरी नीयत से छात्राओं को घूरने लगे. इतना ही नहीं वे लड़कियों के कभी गाल पर तो कभी कमर पर हाथ रख देते थे.
Also Read: बिहार: पुलिस चौकी से निकले दर्जन भर जहरीले कोबरा सांप, बीन बजाने लगे सपेरे, नजारा देख एसपी भी रह गए दंग
एक छात्रा ने अभिभावक को बताया तो दर्ज हुआ केस
बताया जाता है कि शुक्रवार की घटना के बाद एक छात्रा ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर इसकी जानकारी अपने अभिभावक को दी. बाद में अन्य छात्राओं ने भी आरोपी शिक्षक की करतूतों की जानकारी परिजनों को दी. हालांकि आरोपी प्रधानाध्यापक अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया और इसे एक साजिश करार दिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि एक छात्रा की मां ने इस संबंध में प्रधानाध्यापक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है, जबकि पांच अन्य पीड़ित छात्राओं की मां उक्त मामले में लिखित रूप से गवाह बनी है. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच अपने स्तर से कर रही है.
डीएम ने प्रधानाध्यापक को किया निलंबित
बीइओ राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक को तत्काल इस विद्यालय में योगदान देने से मना कर दिया गया है. साथ ही पूरे मामले की जांच कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा जिले से की जा रही है. बताया जाता है कि जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
भागलपुर में मैट्रिक की दो छात्राओं से छेड़खानी
भागलपुर के नाथनगर स्थित एसएस बालिका स्कूल की मैट्रिक की दो छात्राओं से छेड़खानी मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में मधुसूदनपुर के राघोपुर टीकर निवासी राहुल, कुंदन, सोनू और मोमिन टोला के मो राजू शामिल हैं. पुलिस ने चारो लोगों को जेल भेज दिया है.
दो पक्षों मे हो गया था तनाव, मनचले की चप्पल से हुई थी पिटाई
बता दें कि 19 जुलाई को छात्रा से छेड़खानी के बाद स्टेशन रोड में लोगों ने एक मनचले को पकड़ लिया था. उसे पोल में बांध कर उसकी जम कर पिटाई हुई थी. छात्रा ने उसे चप्पल से पीटा था. इसके बाद आरोपित के 30-40 साथियों ने उसे छुड़ा लिया था. मामले में जम कर पथराव हुआ था. नाथनगर पुलिस और छात्रा के बयान पर करीब 35-40 लोगों पर केस हुआ था. नाथनगर थानाध्यक्ष मो महताब खान ने बताया कि उपद्रव मामले मे चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों को शनिवार को जेल भेज दिया गया है. बचे उपद्रवियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
हेडमास्टर ने छात्राओं को जख्मी किया
भागलपुर में मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर के पास एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहे एक युवक की स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पिटाई कर दी है. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने आरोपित युवक को स्थानीय लोगों के चंगुल से निकाल कर थाना लाया. हालांकि छात्रा के परिजन मामले में एफआइआर करवाने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपित युवक को बांड भरवा कर इस तरह की हरकत न करने की चेतावनी देते हुए मुक्त कर दिया.
हेडमास्टर ने छात्राओं को जख्मी किया
भागलपुर के एक स्कूल में हेडमास्टर की करतूत सामने आई है. घोघा स्थित एनएच-80 मुख्य मार्ग व पेट्रोल पंप के सामने संचालित निजी कोचिंग संस्थान साईंस पार्क में इंटर के छात्र-छात्राएं पढ़ने आती हैं. शनिवार को एक शिक्षक ने होम वर्क पूरा नहीं होने का बहाना बना कर सामूहिक रूप से सभी छात्राओं की बेरहमी से पिटाई कर दी. कोचिंग की छात्राओं ने बताया कि शिक्षक घरेलू समस्या से डिप्रेशन के शिकार हैं. वह अक्सर ऐसा करते हैं. शनिवार को उक्त शिक्षक की पिटाई से कई छात्राएं चोटिल हो गयी हैं.