बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच RTPS काउंटर पर लोगों की भारी भीड़, गाइडलाइन मानने को लोग तैयार नहीं
घोघरडीहा में नया राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन जमर करने के अंतिम दिन सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में आरटीपीएस काउंटर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बिना मास्क के सैकड़ों की संख्या में आयी महिलाएं और बच्चे अपनी बारी आने की प्रतीक्षा में घंटो लाइन में खड़े रहे.
मधुबनी : घोघरडीहा में नया राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन जमर करने के अंतिम दिन सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में आरटीपीएस काउंटर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बिना मास्क के सैकड़ों की संख्या में आयी महिलाएं और बच्चे अपनी बारी आने की प्रतीक्षा में घंटो लाइन में खड़े रहे.
आवेदकों की भीड़ में न तो किसी को मास्क पहना था और न ही सामाजिक दूरी का ख्याल रख रहे थे. आवेदन जमा करने के लिए कड़ी धूप में खड़ी महिलाओं ने कहा कि नया राशनकार्ड बनाने के लिए आज से ही आवेदन लेना शुरू किया गया है और आज ही अंतिम तिथि भी बता जा रहा है. जिसके कारण आवेदकों में अफरातफरी मची हुई है.
राशनकार्ड से वंचित लोग पहले आवेदन जमा करने की कोशिश कर रहे हैं. बीडीओ सम्राट जीत ने कहा है कि राशनकार्ड से वंचित लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. अनुमंडल पदाधिकारी से आवेदन लेने की तिथि को आगे बढ़ाने की अनुमति लेकर पुनः आवेदन लिया जाएगा.
जिले में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 46 पर
मधुबनी जिले में कोरोना वैक्सीन का डोज उपलब्ध करा दिया गया है. अब इसकी कोई किल्लत नहीं है. 2 अप्रैल को आने वाली खेप के किसी कारणवश समय पर नहीं पंहुचने के कारण शनिवार व रविवार को परेशानी हुई. लेकिन रविवार देर संध्या जिला को 2523 वायल को कोवीशिल्ड वैक्सीन का आवंटित खेप उपलब्ध करा दी गई.
इससे 25 हजार 230 लोगों को टीका लगाया जाएगा. जिसके बाद जिले के सभी प्रखंडों को वैक्सीन आवंटित कर दिया गया है. सोमवार को जिले के सभी सत्र स्थलों पर टीकाकरण की शुरुआत कर दी गई. उक्त बातें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. एसके विश्वकर्मा ने कही.
बढ़ रहा कोरोना का मामला
वहीं दूसरी ओर जिले में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. जिले में 5 अप्रैल तक कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़कर 46 हो गया है. जिसमें 42 मरीज होम आइसोलेशन में तथा 2 मरीज कोविड केयर सेंटर तथा 2 मरीज डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती है. कोरोना से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है. जिसके तहत जिले में 728 बेड तैयार किया गया है. जिले में 1 हजार 115 बेड की क्षमता निर्धारित किया गया है. जिले में अब तक 7 हजार 514 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए है.
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया कि जिले को 2523 वायल कोवीशिल्ड वैक्सीन आवंटित की गई है. जिसमें सभी प्रखंडो को वैक्सीन उपलब्ध कराया गया है. अंधराठाढ़ी – 120, बाबूबरही – 100, बासोपट्टी – 105, बेनीपट्टी -120, बिस्फी – 100, घोघरडीहा – 125, हरलाखी -110, जयनगर – 125, झंझारपुर – 100, कलुआही – 100, खजौली – 80, खुटौना – 100, लदनियां – 100, लखनौर – 110, लौकही -150, मधेपुर – 80, मधवापुर – 75, पंडोल – 150, फुलपरास- 78, रहिका 125, राजनगर- 150, जिला अस्पताल – 200 एवं मधुबनी मेडिकल कॉलेज को 20 वाइल कोविसील्ड वैक्सीन आवंटित की गई है.
बनाये गये 15 कंटेनमेंट जोन
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी आने के बाद 15 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जिसके तहत डुमरी – प्रखंड रहिका- ग्रामीण 1, लहेरियागंज- प्रखंड रहिका- शहरी 2, हुसैनपुर -प्रखंड रहिका- ग्रामीण 1, सहनी टोल-प्रखंड- पंडौल- ग्रामीण 1, सिमरी-प्रखंड- बिस्फी-ग्रामीण 1, अंधरी-प्रखंड -बेनीपट्टी 1, जलधारी चौक-प्रखंड- रहिका- शहरी 1, सुखवासी -प्रखंड हरलाखी- ग्रामीण 1, उसराही-प्रखंड- विस्फी-ग्रामीण 1, कटैया- प्रखंड- मधुबनी ग्रामीण 1, प्रखंड बेनीपट्टी ग्रामीण 2, खरीक प्रखंड मधेपुर – ग्रामीण 1, नीमा वार्ड- 2- प्रखंड- रहिका 1, तिरहुत कॉलोनी – वार्ड-21-शहरी 1पाजिटिव मरीज हैं. कंटेंटमेंट जोन लहेरियागंज में 2 तथा बेनीपट्टी प्रखंड में 2 पॉजिटिव मरीज है.
Posted by Ashish Jha