पटना के चितकोहरा बाजार में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख, इलाके में अफरा-तफरी
राजधानी पटना में सुबह सुबह अगलगी की एक बड़ी घटना हुइ है. पटना के चितकोहरा बाजार इलाके में भीषण आग लग गयी है. आग लगते ही लोगों में अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलोने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी है. वो आग बुझाने की कोशिश में जुट गयी है.
पटना. राजधानी पटना में सुबह सुबह अगलगी की एक बड़ी घटना हुइ है. पटना के चितकोहरा बाजार इलाके में भीषण आग लग गयी है. आग लगते ही लोगों में अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलोने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी है. वो आग बुझाने की कोशिश में जुट गयी है. हालांकि आग की लपटें भयावह हो चुकी है, जिसपर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल है.
पूरा इलाका आवासीय है
आपको बता दें, पूरा इलाका आवासीय है और साथ में यहां कई दुकानें भी हैं. आग की चपेट में आने से कई दुकानें जलकर राख हो गयी. दमकल की कई गाड़ी मौके पर पहुंची है, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. हालांकि फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया कि इस घटना में कितने की संपत्ति का नुक्सान हुआ है.
112 नंबर से कोई सहायता नहीं मिली
स्थानीय लोगों का आरोप है कि आग लगने के बाद 112 नंबर से कोई सहायता नहीं मिली. स्थानीय थाना ने कोई मदद नहीं की. स्थानीय लोगों ने लोदीपुर में फायर बिग्रेड की ऑफिस जाकर, वहां से दमकल की गाड़ी लायी. फिलहाल आग बुझाने की कोशिश जारी है. इलाके में हडकंप की स्थिति देखी जा रही है.