20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: छपरा में कपड़ा दुकान के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

Bihar News: छपरा में कपड़ा दुकान के गोदाम में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. दुकानदारों ने धुंआ व आग की लपटें देखकर अपनी-अपनी दुकानों के शटर ताबड़तोड़ गिराने लगे. आग की धुंआ व लपट देखकर अपना मार्केट में अफरा तफरी का माहौल हो गया.

बिहार के छपरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. सारण जिले के तरैया बाजार स्थित अपना मार्केट में सागर गारमेंट्स व साड़ी सेंटर के बेसमेंट में सोमवार को दोपहर में आग लगने से लाखों के कपड़ा जलकर राख हो गये. अपना मार्केट में 20 फूट ऊपर बारिश व धूप से बचने के लिए शेड का निर्माण किया गया है, जिसके कारण आग का धुंआ पूरा मार्केट में अंधेरा कर दिया. मार्केट में संकीर्ण व बेसमेंट में पानी की बौछार मारने में कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

लाखों का कपड़ा हुआ नुकसान

सागर गरमेंट्स व साड़ी सेंटर ऊपरी सतह पर है, जबकि बेसमेंट में बने गोदाम में उलेन व अन्य कपड़ा रखा हुआ था. लग्न के मौसम में दुकानदार दुकानदारी में व्यस्त था कि बेसमेंट से अचानक काफी मात्रा में धुंआ निकलते देख कर दुकानदार सकते में आ गया. आग विकराल रूप धारण कर लिया और अपना मार्केट में लगभग चार दर्जन की संख्या में सिर्फ रेडिमेट कपड़ा की दुकानें है. दुकानदारों ने धुंआ व आग की लपट देखकर अपनी-अपनी दुकानों के शटर ताबड़तोड़ गिराने लगे. आग की धुंआ व लपट देखकर अपना मार्केट में अफरा तफरी का माहौल हो गया.

घटना की सूचना पर पहुंंची फायर बिग्रेड की गाड़ी

सूचना पाकर तरैया थाने से फायर बिग्रेड कर्मी सोनू सिंह व एजाज आलम ने फायर बिग्रेड की गाड़ी लेकर पहुंचे और आग बुझाने में जुटे लेकिन सफलता नहीं मिलने पर मढ़ौरा फायर बिग्रेड के पदाधिकारी जयराम सिंह को घटना की सूचना दिया. मढ़ौरा से बड़ी फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची. साथ ही पानापुर, अमनौर व छपरा से छोटी बड़ी पांच गाड़ियां मंगायी गयी. फायर बिग्रेड कर्मियों के ढाई घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. तरैया बाजार में जो जहां था अपना मार्केट में आग लगने की सूचना पाकर मार्केट की तरफ दौड़ पड़े.

Also Read: Bihar News: बंद कमरे में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, सात माह पहले की थी लव मैरिज, जानें पूरा मामला…

स्थानीय लोगों ने घरों व दुकानों में लगे मोटर व टंकी से फायर बिग्रेड की गाड़ियों में पानी देने की व्यवस्था किया. अपना मार्केट के स्वामी राजू प्रसाद गुप्ता ने जनसेट चलाकर पानी की व्यवस्था करायी. सूचना पाकर तरैया प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी के प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह बिकू,जिला पार्षद हरि शंकर सिंह,तरैया मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र राम ने पहुंचकर फायर बिग्रेड कर्मियों को धर्य से काम लेते हुए आग पर काबू पाने की अपील किया. वहीं दुकानदारों सांत्वना दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें