बिहार के छपरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. सारण जिले के तरैया बाजार स्थित अपना मार्केट में सागर गारमेंट्स व साड़ी सेंटर के बेसमेंट में सोमवार को दोपहर में आग लगने से लाखों के कपड़ा जलकर राख हो गये. अपना मार्केट में 20 फूट ऊपर बारिश व धूप से बचने के लिए शेड का निर्माण किया गया है, जिसके कारण आग का धुंआ पूरा मार्केट में अंधेरा कर दिया. मार्केट में संकीर्ण व बेसमेंट में पानी की बौछार मारने में कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
सागर गरमेंट्स व साड़ी सेंटर ऊपरी सतह पर है, जबकि बेसमेंट में बने गोदाम में उलेन व अन्य कपड़ा रखा हुआ था. लग्न के मौसम में दुकानदार दुकानदारी में व्यस्त था कि बेसमेंट से अचानक काफी मात्रा में धुंआ निकलते देख कर दुकानदार सकते में आ गया. आग विकराल रूप धारण कर लिया और अपना मार्केट में लगभग चार दर्जन की संख्या में सिर्फ रेडिमेट कपड़ा की दुकानें है. दुकानदारों ने धुंआ व आग की लपट देखकर अपनी-अपनी दुकानों के शटर ताबड़तोड़ गिराने लगे. आग की धुंआ व लपट देखकर अपना मार्केट में अफरा तफरी का माहौल हो गया.
सूचना पाकर तरैया थाने से फायर बिग्रेड कर्मी सोनू सिंह व एजाज आलम ने फायर बिग्रेड की गाड़ी लेकर पहुंचे और आग बुझाने में जुटे लेकिन सफलता नहीं मिलने पर मढ़ौरा फायर बिग्रेड के पदाधिकारी जयराम सिंह को घटना की सूचना दिया. मढ़ौरा से बड़ी फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची. साथ ही पानापुर, अमनौर व छपरा से छोटी बड़ी पांच गाड़ियां मंगायी गयी. फायर बिग्रेड कर्मियों के ढाई घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. तरैया बाजार में जो जहां था अपना मार्केट में आग लगने की सूचना पाकर मार्केट की तरफ दौड़ पड़े.
स्थानीय लोगों ने घरों व दुकानों में लगे मोटर व टंकी से फायर बिग्रेड की गाड़ियों में पानी देने की व्यवस्था किया. अपना मार्केट के स्वामी राजू प्रसाद गुप्ता ने जनसेट चलाकर पानी की व्यवस्था करायी. सूचना पाकर तरैया प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी के प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह बिकू,जिला पार्षद हरि शंकर सिंह,तरैया मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र राम ने पहुंचकर फायर बिग्रेड कर्मियों को धर्य से काम लेते हुए आग पर काबू पाने की अपील किया. वहीं दुकानदारों सांत्वना दिया.