बेगूसराय में भीषण अगलगी, 35 से अधिक घर जलकर राख, करोड़ों का नुकसान

बताया जाता है कि रविवार की दोपहर बाद देखते ही देखते आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस अग्निकांड से तीन दर्जन से अधिक घर चलकर राख हो गए हैं. घटना में लगभग एक करोड़ रुपए की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2024 6:04 PM

बेगूसराय. जिले में अगलगी की एक भीषण घटना हुई है. इस अगलगी में तीन दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए हैं. घटना शाम्हो थाना इलाके के सलहा सैदपुर बरारी पंचायत की है. बताया जाता है कि रविवार की दोपहर बाद देखते ही देखते आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस अग्निकांड से तीन दर्जन से अधिक घर चलकर राख हो गए हैं. घटना में लगभग एक करोड़ रुपए की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है.

बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग

बताया जा रहा है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी है, जबतक लोग सतर्क हो पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते तीन दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए. इस अग्निकांड के बाद गांव में चीख पुकार मच गई है. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की जानकारी दी.

Also Read: मधेपुरा में भीषण अगलगी, चार घर व एक वाहन राख, दो दर्जन बकरी भी जिंदा जली

दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू

जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तबतक तीन दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए. पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मामले के छानबीन में जुट गई है. लोगों को मुआवजा देने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शुक्र रहा कि इस अगलगी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version