मधेपुरा में भीषण अगलगी, चार घर व एक वाहन राख, दो दर्जन बकरी भी जिंदा जली
लक्ष्मीनिया टोला वार्ड नंबर 14 में गजेंन यादव के घर में देर शाम बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से एक दुकान सहित चार घर पुरी तरह जल कर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए.
सिंहेश्वर, मधेपुरा. सिंहेश्वर प्रखंड के लालपुर सरोपटटी पंचायत के लक्षमिनिया टोला में आग लगने से लगभग 20 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई. इस बाबत बताया गया कि लक्ष्मीनिया टोला वार्ड नंबर 14 में गजेंन यादव के घर में देर शाम बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से एक दुकान सहित चार घर पुरी तरह जल कर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए.
आग बुझने से पहले समाप्त हो गया पानी
वही इसकी जानकारी पर सिंहेश्वर प्रखंड कार्यालय से एक दमकल की गाड़ी वहा पहुंची. लेकिन आग बुझाने से पहले ही दमकल का पानी ही ख़त्म हो गया. लेकिन स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पाया जा सका. वही आग से गजेन यादव व विनोद यादव के घर में आग लगने के वजह से एक हवा पंप की दुकान, एक गोहाली सहित चार घर जल कर राख हो गया.
अगलगी में जल गयी कार
जिसमें एक उजले रंग का चार चक्का वाहन ग्रेंड आई टेन बीआर 07 एपी 6591, 2 दर्जन बकरी, गेहूं 5 क्विंटल, धान 20 बोरा, मुंग दाल एक मन और बक्सा में रखें कपड़ा, गहना जेवर और भैस बेच कर लाए 50 हजार रुपया, साईकिल जल कर राख हो गया. उन्होंने बताया की आग को देखते ही सबसे पहले गाय, भैंस को निकाला और एक बाईक को भी किसी तरह निकाल लिए. इस अगलगी में लगभग 20 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया.