नवादा के रिहायशी इलाके में भीषण आग, घी बनाने के दौरान हुआ हादसा, मौके पर पहुंचा दमकल दल

शहर के रिहायशी इलाके सुनार पट्टी रोड में मंगलवार को भीषण अगलगी की घटना घटी है. बताया जाता है कि घी बनाने के दौरान एक कारोबारी के मकान में आग लगी और देखते ही देखते आग बेकाबू हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2022 4:53 PM

नवादा. शहर के रिहायशी इलाके सुनार पट्टी रोड में मंगलवार को भीषण अगलगी की घटना घटी है. बताया जाता है कि घी बनाने के दौरान एक कारोबारी के मकान में आग लगी और देखते ही देखते आग बेकाबू हो गयी. आग कारोबारी के पूरे मकान में फैल गयी और मकान के अंदर रखे समान धू-धूकर जलने लगे.

समय से पहुंचे दमकल कर्मी 

भीषण आग को देख आस पास के लोग भी घर से बाहर निकल गये. इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना नगर थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी सुनार पट्टी रोड इलाके में पहुंचे. पुलिस के अनुसार कारोबारी घर पर ही घी बनाने का कारखाना चला रहा था.

मकान से भागे लोग

मकान से लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर सुरक्षित निकले गये, इसलिए किसी के हताहत होने की आशंका नहीं है. मौके पर फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियां पहुंच गयी है. आग बुझाने का काम समाचार लिखे जाने तक जारी थी. मोहल्ले के लोगों के अनुसार घी में आग लगने से आग फैलने लगी. अग्निशमन कर्मी को आग बुझाने में भारी परेशानी हो रही है.

घी बनाने के दौरान लगी आग

जानकारी के अनुसार जिस घर में आग लगी है, वह घर कारोबारी नीरज कुमार का बताया जा रहा है. वो घी के बड़े कारोबारी है. उनका गोला रोड में घी का कारोबार है. इसी लिए उनके मकान में घी बनाने का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा था. मंगलवार को इसी दौरान अचानक घी में आग पकड़ ली.

आग बुझाने का प्रयास जारी

आग लगने के बाद घी बनाने का काम कर रहे लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचायी. फिलहाल दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं. आग इतनी भयावह है कि इस पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version