Bihar News: इन दिनों आईपीएल का रोमांच जोरो पर है, जहां क्रिकेट प्रेमी इसका मजा ले रहे है, वहीं इस खेल में सट्टेबाजों (ipl satta )की भी चांदी है. हाल के दिनों में सीमांचल क्षेत्र में आईपीएल में ऑनलाइन सट्टेबाजी बढ़ी है. कई ऐप्स के जरिये हो रही ऑनलाइन सट्टेबाजी में बड़ी संख्या में युवक भागीदार बन रहे हैं. हालांकि भारत सरकार ने ऑनलाइन सट्टेबाजी पर बेन लगा दिया है लेकिन यह रुकने का नाम नहीं ले रही है. आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाजो की चांदी हो गयी है.
आईपीएल शुरू होने से पहले ही कई जगहों में क्रिकेट का सट्टा भी शुरू हो गया. यह सट्टा अब पूरी तरह से हाईटेक हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सट्टा कारोबारियों के द्वारा इस बार क्रिकेट सट्टा मोबाइल इंटरनेट के माध्यम से खेला जा रहा है. इंटरनेट के माध्यम से सट्टा लगाने वाले युवाओं को भाव मिलने के बाद बुकिंग के पास सौदा तय हो जाएगा. 1 दिन में क्षेत्र में लाखों रुपए का सट्टा लगाने का अनुमान है.
Also Read: बिहार में जब चलता रहा अलग-अलग डॉन के नाम का सिक्का, मोकामा के 3 बाहुबली कैसे बने दिग्गज नेता? इतिहास जानिए…
सूत्रों के मुताबिक सट्टे की इस तकनीक में सटोरियों को व्हाट्अप पर एक लिंक भेजा जाता है. इस लिंक को ओपन कर सट्टा लगाने वाला ऑनलाइन चल रहे कारोबार से कनेक्ट हो जाता है. सट्टा खेलने वाले युवा लिंक को ओपन कर भाव प्राप्त करके सट्टा खिलाने वाले बुकि सौदा तय कर देते हैं. बुक चलाने वाले जो लिंक भेजते हैं, उस लिंक पर ही सट्टा खेला जाता है जिसके आधार पर सट्टे को ऊपर नीचे किया जाता है और बुक चलाने वाले को बार-बार फोन करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हार जीत का लेनदेन सप्ताह में तय दिन को किया जाता है. रुपए डबल करने के चक्कर में आईपीएल सट्टा पूरे जोरों पर चलने की उम्मीद है. यही नहीं खबर यह भी है कि देश में अब परंपरागत सट्टे के सिंगल शॉट जोड़ी या फिर मटका (matka satta ) अब तमाम वेबसाइट और ऐप पर खुलेआम खेला जा रहा है. अब छोटे सटोरियों को ई वॉलेट के जरिए गारंटी मनी देनी पड़ती है. इसके बाद उसके नाम पर एक अकाउंट खुलता है. इसका पासवर्ड दिया जाता है फिर उसे मिलाते हैं.
मैच के भाव और मिनट 2 मिनट अपडेट सट्टेबाजी होती है और सारा लेन-देन ई वॉलेट के माध्यम से किया जाता है. ऐप या लिंक के कारण सट्टे को ट्रेस कर पाना मुश्किल है. जिस तेजी से सट्टे में इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ा है उस रफ्तार से पुलिस के पास जांच करने की तकनीक नहीं आई. ऐसे में वह पीछे रह जाती है. सटोरिए हर मैच या सीरीज में नए नंबर के साथ नया टेलीग्राम अकाउंट बनाते हैं. इस ऐप की मदद से मैसेज फोटो वीडियो और फाइलें भेज सकते हैं.
Published By: Thakur Shaktilochan