BSEB: मैट्रिक परीक्षा के गणित का पूरा पश्न सेट जवाब के साथ सोशल मीडिया पर वायरल!
मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन गणित का पश्न पत्र वायरल होने की सूचना है. सोशल मीडिया में ये पश्न पत्र काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल प्रश्न पत्र की पुष्टि नहीं करता है
मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन गणित का पश्न पत्र वायरल होने की सूचना है. सोशल मीडिया में ये पश्न पत्र काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल प्रश्न पत्र की पुष्टि नहीं करता है. मामले में अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि भी नहीं मिली है. वायरल प्रश्न पत्र के साथ उसका पेन से लिखा हुआ जबाव भी वायरल हो रहा है. जवाब में किसी ऋशव सर पटना का भी नाम लिखा हुआ दिख रहा है.
पटना में 70,930 परीक्षार्थी दे रहे हैं परीक्षा
मैट्रिक परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है. 22 फरवरी को परीक्षा समाप्त हो जायेगी. इस दौरान पटना में 70,930 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए 71 सेंटर बनाये गये हैं. इसमें 37,395 छात्राएं एवं 33,535 छात्र शामिल होंगे. प्रथम पाली में 36,112 परीक्षार्थी, जिसमें 18,987 छात्राएं और 17,125 छात्र शामिल होंगे. वहीं, द्वितीय पाली में 34,818 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 18,408 छात्राएं एवं 16,410 छात्र शामिल होंगे. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 के आयोजन के क्रम में सभी जिलों में चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां छात्राएं ही परीक्षा में शामिल होंगी. इन केंद्रों पर प्रतिनियुक्त केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, वीक्षक आदि महिलाएं ही रहेंगी. पटना में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर, कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय यारपुर व राजकीय बालिका उच्च विद्यालय गर्दनीबाग को मॉडल केंद्र बनाया गया है.
केवल पहले दिन 20 मिनट की मिलेगी छूट
समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन छात्रहित में रखते हुए पहले दिन 14 फरवरी को परीक्षार्थियों को अपवादस्वरूप केंद्रों पर प्रवेश के लिए निर्धारित समय में अधिकतम 20 मिनट की छूट दी गयी है. पहले दिन प्रथम पाली की परीक्षा में 9:20 व द्वितीय पाली में 1:50 बजे तक आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की छूट रहेगी. 15 फरवरी से दोनों पालियों में परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक प्रवेश कर लेना अनिवार्य होगा. प