15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा रजिस्ट्रेशन का डेट 23 जनवरी तक बढ़ा, मगर देना होगा ज्यादा पैसा, जानें डिटेल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा-2024 के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी है. मैट्रिक परीक्षा-2024 (सत्र 2023-24) के लिए अभी नौवीं कक्षा में पढ़ाई कर स्टूडेंट अब 23 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा-2024 के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी है. मैट्रिक परीक्षा-2024 (सत्र 2023-24) के लिए अभी नौवीं कक्षा में पढ़ाई कर स्टूडेंट अब 23 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इससे पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 जनवरी तक थी, जिसे समिति ने विलंब शुल्क के साथ बढ़ा दिया है. बोर्ड ने मान्यताप्राप्त विद्यालयों के प्रधान को नौवीं कक्षा में नियमित रूप से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन जल्द-से-जल्द कराने का निर्देश दिया है. यह प्रक्रिया विद्यालय के प्रधान द्वारा ऑनलाइन secondary.biharboardonline.com पर जाकर करायी जायेगी.

बोर्ड ने वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन व अनुमति आवेदन पत्र अपलोड कर दिया है. विद्यालय के प्रधान आवेदन पत्र स्टूडेंट्स को देंगे. इसके लिए स्टूडेंट्स को निर्धारित शुल्क भी देना होगा. नियमित कोटि के स्टूडेंट्स को 320 रुपये व विलंब शुल्क 100 रुपये देना होगा. स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन शुल्क 450 रुपये के साथ 100 रुपये विलंब शुल्क देना होगा. इसमें अंकित विवरणी के अनुसार ही स्टूडेंट्स का परीक्षा आवेदन भरा जाना है. इसलिए यह आवश्यक है कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरी सतर्कता बरती जाये, ताकि बाद में इसमें कोई परिवर्तन करने की आवश्यकता न पड़े. बोर्ड ने कहा है कि जिन विद्यालयों की मान्यता वापस ले ली गयी है, वैसे विद्यालयों से रजिस्ट्रेशन नहीं भरा जायेगा. इसके साथ अब तक शुल्क जमा नहीं करने वाले स्टूडेंट्स का भी शुल्क 23 जनवरी तक जमा करवा सकते हैं.

एक मार्च, 2024 को 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए उम्र

रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट्स की उम्र एक मार्च, 2024 को 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. रजिस्ट्रेशन के लिए एक मार्च 2010 के बाद की जन्मतिथि वाले स्टूडेंट्स मैट्रिक परीक्षा-2024 के लिए रजिस्टर्ड नहीं किये जायेंगे. रजिस्ट्रेशन तीन माध्यमिक परीक्षा के लिए मान्य रहेगा. बोर्ड ने कहा है कि निर्धारित तिथि के बाद रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किया जायेगा. रजिस्ट्रेशन कराने की पूरी जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय प्रधान की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें