पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले नौवीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि रविवार को जारी कर दिया. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू हो गयी है. नियमित कोटि के अध्ययनरत एवं स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स विद्यालय प्रधान के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 जुलाई तक करवा सकते हैं.
31 जुलाई तक ही शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म www.secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध है. रजिस्ट्रेशन के लिए नियमित कोटि के स्टूडेंट्स को 320 रुपये व स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स को 450 रुपये देना होगा.
बोर्ड ने कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए सही स्टूडेंट्स का ही रजिस्ट्रेशन सत्र 2022-23 के लिए हो. फॉर्म भरने के दौरान कोई त्रुटि न हो. इसका ध्यान रखना स्टूडेंट्स, अभिभावक व विद्यालय प्रधान का है. जिन विद्यालयों की मान्यता रद्द है, वैसे विद्यालयों से रजिस्ट्रेशन नहीं भरा जायेगा.
रजिस्ट्रेशन के दौरान स्टूडेंट्स के उम्र को भी ध्यान से देखना होगा. एक मार्च 2023 को परीक्षार्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए. इससे कम उम्र के स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भरा जायेगा. इसकी वजह से एक मार्च 2009 के बाद की जन्म तिथि के अभ्यर्थी मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भर पायेंगे.
रजिस्ट्रेशन या शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर विद्यालय सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074, 2232257, 2232239, 2230051 एवं 2232227 पर संपर्क कर सकते हैं.
Posted by Ashish Jha